‘कल तक तो’ पाकिस्तान के हमले के बीच सिंगर नेहा राठौर ने किया ऐसा ट्वीट, भड़क उठे लोग, बोले – ‘आपके हिसाब से तो…’ – Folk singer Neha Singh Rathore Controversial social media posts amid Pakitan fires missiles at jaisalmer jammu pathanpur multiple locations

admin

authorimg

लखनऊ. पाकिस्तन ने बुधवार रात भारत के तीन राज्यों के 11 शहरों को निशाना बनाया. जम्मू-कश्मीर में जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया जबकि पंजाब में पठानकोट पर पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की. राजस्थान में जैसलमेर, पोकरण पर मिसाइल-ड्रोन से हमले की कोशिश की. भारत ने सभी हमले नाकाम कर दिए. भारत ने पाकिस्तान के 3 लड़ाकू विमान मार गिराए. भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में जवाबी हमला भी किया है. तनावपूर्ण माहौल के बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोग भड़क उठे.

नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही हैं. हथियार यूरोप वालों के बिक रहे हैं. बताओ युद्ध कौन जीत रहा है?’

नेहा के ट्वीट को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर भड़क उठे. एक यूजर गंजीत मीणा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘वो सबको पता है और ऐसी बातें युद्ध के बाद ही कीजिए . वैश्विक मंच पर हैसियत युद्ध और तकनीक से ही जानी जाती है.’

एक अन्य यूजर अंकुर सिंह ने लिखा, ‘कल तक तो चीख-चीख कर पीएम मोदी को ललकार रही थी कि पाकिस्तान को जवाब कब दोगे. अब हथियार किसका बिक रहा याद आया? तुम्हारे हिसाब से तो सब बिहार चुनाव के लिए हुआ था ना?’

दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने एक मई को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘…तो क्या अब मान लिया जाए कि पाकिस्तान इस बार भी बच गया? देश का बदला कब पूरा होगा मोदीजी? देश आतंकवादियों के कटे सिर मांग रहा है.’

नेहा ने एक ट्वीट पहलगाम आतंकी हमले के चार दिन बाद 28 अप्रैल को भी किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘सरकार को अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे ऊपर फोड़ने की जरूरत नहीं है. पहलगाम हमले के बाद सरकार ने अब तक क्या किया है? मेरे ऊपर एफआईआर? अरे दम है तो जाइये आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल जरूरी होता है. और सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है, इसीलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं.असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक क्या किया? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आये आप? देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या? है कोई जवाब! दरअसल नहीं है. बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो…FIR करवा दो…गालियाँ दिलवा दो…नौकरी छीन लो…अपमानित कर दो…डरा दो! इसे आप राजनीति कहते हैं?’

एक अन्य यूजर अंकित पारीक ने लिखा, ‘दुनिया का बड़े से बड़ा आतंकवादि कहां पाया जाता है, पाकिस्तान में. आप उसकी वकालत कर रही है. ऐसा देश तो पूरी दुनिया धरती के लिये नासूर है, आप ऐसा न कहें कुछ , भारत जब जवाब देगा तब सब कीड़े मारेंगे, मारना भी चाहिए.’

Source link