KL Rahul Smashed fifth ipl century becomes first batter in history to hit century for 3 different franchises | KL Rahul: कमाल लाजवाब राहुल… केएल राहुल ने ठोका IPL में 5वां शतक, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

admin

KL Rahul Smashed fifth ipl century becomes first batter in history to hit century for 3 different franchises | KL Rahul: कमाल लाजवाब राहुल... केएल राहुल ने ठोका IPL में 5वां शतक, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज



KL Rahul Century: स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में एक और शतक जड़ दिया है. यह उनके आईपीएल करियर की 5वीं सेंचुरी है. आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 60 गेंदों में यह सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने चौके के साथ यह सेंचुरी पूरी की. केएल राहुल मुकाबले में नाबाद रहे. उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और 112 रन जड़ दिए. इस भारतीय बल्लेबाज ने 172 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
2022 के बाद पहला IPL शतक
यह राहुल का 5वां IPL शतक तो था ही, साथ ही 2022 सीजन के बाद से उनका इस टूर्नामेंट में पहला शतक है. राहुल अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले चार शतकों के साथ उनके बराबर थे. प्रियांश आर्य, ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी और अभिषेक शर्मा के साथ KL राहुल आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल का टी20 क्रिकेट में यह 7वां हंड्रेड है.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
14 चौके-4 छक्के, 172 का स्ट्राइक रेट और 112 रन
ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा पूरा किया. राहुल ने इस शतकीय पारी के दौरान 65 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 112 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. उनकी इस तूफानी पारी में 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 का रहा. 112* रन गुजरात के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. इससे पहले 2023 सीजन में वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के 103* रन की पारी खेली थी, जो सर्वोच्च व्यक्तिगत था.
सबसे ज्यादा IPL शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
1. विराट कोहली – 8 शतक2. जोस बटलर – 7 शतक3. क्रिस गेल – 6 शतक4. केएल राहुल – 5 शतक5. शुभमन गिल – 4 शतक
T20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)
9 – विराट कोहली8 – रोहित शर्मा7 – अभिषेक शर्मा7 – केएल राहुल
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
केएल राहुल तीन टीमों के लिए आईपीएल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कमाल आईपीएल में कोई नहीं कर पाया है. वह पंजाब किंग्स के लिए 2 शतक और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 2 शतक लगा चुके हैं और अब दिल्ली के लिए खेलते हुए सेंचुरी.
केएल राहुल के सभी 5 IPL शतक
100* (64) पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस, 2019132* (69) पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2020103* (60) लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, 2022103* (62) लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, 2022112* (65) दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटन्स, 2025



Source link