Sports

KL Rahul share photos of physiotherapy in national cricket academy | Team India: टीम इंडिया में वापसी के लिए जी जान लगा रहा ये खिलाड़ी, एशिया कप में मिलेगा मौका!



Asia Cup 2023 Team India: आगामी एशिया कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप-2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर तैयारी कर रहा है. इस खिलाड़ी को एशिया कम में खेलने का मौका मिल सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम में वापसी के लिए जी जान लगा रहा ये खिलाड़ीआईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर महनत कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें वह फिजियोथिरेपी करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
 
— K L Rahul (@klrahul) June 16, 2023
भारत के बड़े मैच विनर्स में से एक
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालने वाले राहुल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वनडे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top