Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज बाहर हो गया है. पहले से ही टीम इंडिया कई चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस खबर ने टीम की टेंशन और बढ़ा दी है. बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए इस खिलाड़ी को चोट के चलते पहले ही पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बाहर हुआ ये बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम ले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल के मौजूदा सीजन से पूरी तरह से बाहर होने के बाद अब वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है. अपनी फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मेडिकल टीम से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया है. जल्द में मुझे अपनी चोटिल जांघ की सर्जरी करानी होगी. मेरा पूरा ध्यान जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने पर ही होगा. मुझे पता है यह फैसला लेना बेहद कठिन है लेकिन मेरे लिए इस समय यह सबसे सही है.
रामपुर के घने जंगलों में लगता है अनोखा मेला, हजारों लोगों की उमड़ती है भीड़, मुगल काल से जुड़ा है इतिहास
Last Updated:December 20, 2025, 11:25 ISTRampur News: रामपुर के पीपली वन में हर शनिवार लगने वाला मां बाल…

