Sports

kl rahul reveals team india playing xi for india vs Australia nagpur test match VCA Stadium | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लीक! केएल राहुल ने खोल दिया बड़ा राज



India vs Australia Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया. केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि टीम इंडिया पहले मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है. 
इस जगह पर केएल राहुल को मिल सकती है जगह 
केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने के बड़े दावेदार हैं. ऐसे में बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछे जाने पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘देखिए अगर जो टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि मैं मिडिल ऑर्डर में जाकर बल्लेबाजी करूं तो मुझे कोई परेशानी नहीं, मैं ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं.’ केएल राहुल (KL Rahul) के इस जवाब से कहीं ना कहीं ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया इस सीरीज में एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ भी मैदान पर उतर सकती है. 
इतने स्पिनर्स प्लेइंग 11 में होंगे शामिल 
भारतीय पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रही हैं.  माना जा रहा है कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच से भी स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कहा, ‘फिलहाल तो हमने इस बात को अब तक तय नहीं किया है कि प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. अभी भी कुछ जगहों को भरना बाकी है. नागपुर टेस्ट में तीन स्पिनर के साथ उतरने को लेकर किसी तरह की कोई लालच नहीं है.’ आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्क्वॉड में शुरुआती दो मैचों के लिए आर अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बतौर स्पिनर शामिल किए गए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Four killed, three injured as unidentified vehicle rams into stationary SUV in UP's Prayagraj
Top StoriesSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निश्चित नहीं होने वाले वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में टक्कर मारकर चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।

प्रयागराज: कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में धमाका मार दिया,…

Supreme Court seeks response of Centre, DGCA on PIL seeking independent probe into AI crash
Top StoriesSep 22, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट और डीजीसीए पर एआई के दुर्घटना में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के 12 जून के हादसे के संबंध…

Scroll to Top