Sports

KL Rahul on his Test Captaincy after virat Kohli Not looking for anything now but ready | Virat Kohli के बाद टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या सोच रहे हैं KL Rahul? सुनिए उनका जवाब



पार्ल: टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कप्तानी (Test Captaincy) से इस्तीफा देने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद व्हाइट जर्सी में भारत की कप्तानी कौन करेगा. केएल राहुल (KL Rahul) से भी इसको लेकर सवाल किए गए.
टेस्ट कप्तानी क्या बोले राहुल?
केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल टीम इंडिया के फुल टाइम टेस्ट कैप्टन बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कहा कि अगर उन्हें इस सम्मानजनक पद के लिए चुना जाता है तो वो टीम को आगे ले जाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: श्रेयस अय्यर का ख्वाब चकनाचूर, अब इस धाकड़ प्लेयर को मिलेगी लखनऊ की कप्तानी!
जिम्मेदार मिले तो इनकार नहीं करेगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और ये ऐसा है जिसे वह लंबे समय तक संजोकर रखेगा.मैं भी कोई अपवाद नहीं हूं.’
‘फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा’
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘ये रोमांचक होगा लेकिन मैं अभी असल में इस बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन अगर ऐसा होता है तो अपनी बेहतरीन क्षमता से टीम और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.’
राहुल ने एक बार की है टेस्ट कप्तानी
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी.कोहली के चोटिल होने पर केएल राहुल (KL Rahul) ने ही जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी. 

‘मैंने इसको लेकर सोचा नहीं था’
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि जब तक उनके नाम पर चर्चा नहीं होने लगी थी तब तक उन्होंने इस पर खास ध्यान नहीं दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने तब तक इस पर विचार नहीं किया था जब तक कि मेरे नाम पर चर्चा होने लगी थी.’
‘सीखने का मौका मिला’
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘मुझे जोहानिसबर्ग में टीम की अगुवाई करने का मौका मिला और वो बेहद खास था. हमें वहां उस तरह के नतीजे की उम्मीद नहीं थी लेकिन सीखने के लिहाज से वो अच्छा अनुभव रहा जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा.’
खराब रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL Rahul) से जब कप्तानी में उनके खराब रिकार्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. राहुल की कप्तानी में भारत ने इकलौता टेस्ट गंवाया है जबकि आईपीएल (IPL) में उन्होंने जिन 27 मैचों में कप्तानी की उनमें से महज 12 में उनकी टीम जीती. राहुल ने कहा, ‘आंकड़ों के लिये आभार भाई. इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.’
‘किस्मत ने साथ नहीं दिया’
केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि जिंदगी के हर पहलू में बैलेंस बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘मैं हर मैच को उसी तरह से लेता हूं और मैं उन लोगों में नहीं हूं जो बहुत फिक्रमंद या बहुत खुश रहते हैं. मैं नतीजों के मामले में संतुलित बने रहने की कोशिश करता हूं. हमारे पास सेंचुरियन के बाद सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका था. किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया और हमने इससे काफी कुछ सीखा.’
राहुल के पास शानदार मौका
केएल राहुल (KL Rahul) ने  कहा कि समय के साथ वह बेहतर होते जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं कई दिग्गज कप्तानों के साथ खेला हूं जैसे विराट और अन्य. मैं जब देश के लिए ज्यादा मैचों में कप्तानी करूंगा तो इस तजुर्बे का इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं इंसान हूं और मैं गलतियां करूंगा लेकिन इससे मैं अपने काम में बेहतर भी होता जाऊंगा. यही बात मेरे दिमाग में है. वनडे नई शुरुआत है और यह मेरे लिए देश की कप्तानी करने का शानदार मौका है.’



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

Scroll to Top