Sports

KL Rahul ने इस खूंखार बॉलर को नहीं खिलाया 1 मैच, Rohit Sharma ने आते ही दिया Playing 11 में मौका| Hindi News



नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेल रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टीम में एक ऐसे घातक गेंदबाज को जगह दी है. जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. बुमराह-शमी की गैरमौजूगी में ये स्टार खिलाड़ी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज टीम को धराशाही कर सकता है. 
इस स्टार प्लेयर को किया शामिल
फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की यह पहली वनडे सीरीज है. इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. ऐसे में इन दोनों के जैसे ही घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. सिराज अपनी कातिलान गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को एक भी मैच नहीं खिलाया था. 
घातक गेंदबाजी में एक्सपर्ट 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी एक खास जगह टीम इंडिया (Team India) में बना ली है. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. उनकी रफ्तार भरी हुई गेंदों को खेलना किसी के बस की बात नहीं हैं.सिराज (Mohammed Siraj) बहुत ही किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह बिल्कुल स्टंप के पास से गेंदबाजी करते हैं, ताकि ऐज लगने पर विकेट जल्दी मिल जाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं, वनडे सीरीज में केएल राहुल ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया. 
टेस्ट मैचों में किया था कमाल 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घातक गेंदबाजी के थी. उनकी वजह से ही भारत अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया था. अब रोहित शर्मा को उनसे वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भी ऐसी ही गेंदबाजी की उम्मीद होगी. 
दोनों टीमें:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.



Source link

You Missed

Indian Railways cuts freight transit time with new time-tabled cargo services
Top StoriesSep 21, 2025

भारतीय रेलवे ने नए समय-सारणी वाली मालगाड़ियों के माध्यम से माल परिवहन के समय में कटौती की है।

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख उत्पादन और उपभोग केंद्रों को जोड़ने के लिए भंडारगृह सेवाओं…

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी कहानी है, जो परंपरा, आस्था और मेहनत का संगम है.…

Scroll to Top