Sports

KL Rahul may replace Rishabh Pant as a wicketkeeper in team india ind vs sl 1st odi | IND vs SL: टीम इंडिया ने ढूंढ निकाला पंत का रिप्लेसमेंट! पहले वनडे से ही ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह



Rishabh Pant Replacement: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में लग गई है. इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए सभी फैंस के मन में ये ही सवाल है कि आने वाले समय में चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में कौन लेगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने  श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कहीं ना कहीं साफ किया कि पंत को कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस करने वाला है. 
पंत का रिप्लेसमेंट बनेगा ये खिलाड़ी 
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का 30 दिसंबर 2022 को भयानक एक्सीडेंट हुआ था, इसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को वह अब कम से कम 6-7 महीनों के लिए मैदान से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में आने वाले समय में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय सेलेक्टर्स की पहली पसंद रहने वाले हैं. 
रोहित ने अपने बयान से किया साफ 
भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया है. वहीं, रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) ही आने वाले समय में बतौर विकेटकीपर टीम में खेलते दिखाई देंगे.  पहले भी बतौर विकेटकीपर टीम में हुए शामिल 
केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज से पहले भी कई मौकों पर भारत के लिए बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं. वह इस सीरीज में भी इसी रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह काफी समय से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे थे, लेकिन वह अब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.  
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top