KL Rahul may join Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar Rahul Dravid Club in England Virat Kohli record in danger | खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम

admin

KL Rahul may join Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar Rahul Dravid Club in England Virat Kohli record in danger | खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम



India Tour of England: आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंज दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया को वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अब युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे. टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल होंगे और उनसे सबको काफी उम्मीदें हैं. राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है.
राहुल पर सबकी नजर
राहुल ने बल्ले से इंग्लैंड में पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तो वह टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज के रूप में वहां जाएंगे. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने जोरदार शतक लगाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला चला था और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह कामयाब हुए थे. राहुल ने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत करीब 35 का रहा है.
इंग्लैंड में राहुल के 2 शतक
राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 18 पारियों में 614 रन बनाए हैं. उन्होंने 34.11 की औसत से रन बनाए. राहुल के बल्ले से दो शतक भी इंग्लैंड की धरती पर निकले हैं. वह एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. राहुल वहां भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं. उनसे आगे एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर से रिकी पोंटिंग तक, लॉर्ड्स में खामोश रहा इन 5 दिग्गजों का बल्ला, कभी नहीं लगा पाए शतक
कोहली से निकल जाएंगे आगे
राहुल अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 363 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व कप्तान विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे. कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर 15 टेस्ट मैचों में 976 रन बनाए हैं. उनसे आगे निकलने के लिए राहुल को 363 रन बनाने होंगे. कोहली ने सीरीज से ठीक पहले संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. अगर वह होते तो अपने आंकड़े को और ज्यादा बेहतर कर पाते.
दिग्गजों के क्लब में एंट्री का मौका
इसके अलावा राहुल के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. अगर वह सीरीज में 386 रन बना लेते हैं तो उनके इंग्लैंड की धरती पर 1000 रन पूरे हो जाएंगे. वह भारत के लिए इंग्लैंड में 1000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. राहुल से पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं. राहुल इन तीन धुरंधरों के क्लब में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री और शेन वॉर्न जैसा होगा जसप्रीत बुमराह का हाल, इंग्लैंड जाने से पहले देनी होगी कुर्बानी?
इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 17 मैच- 1575 रनराहुल द्रविड़- 13 मैच- 1376 रनसुनील गावस्कर- 16 मैच- 1152 रनविराट कोहली- 15 मैच- 976 रनदिलीप वेंगसरकर- 13 मैच- 960 रनसौरव गांगुली- 9 मैच- 915 रनजीआर विश्वनाथ- 13 मैच- 858 रनचेतेश्वर पुजारा- 14 मैच- 806 रनमहेंद्र सिंह धोनी- 12 मैच- 778 रनअजिंक्य रहाणे- 14 मैच- 665 रनकपिल देव- 13 मैच- 638 रनमोहम्मद अजहरुद्दीन- 9 मैच- 625 रनकेएल राहुल-9 मैच- 614 रन



Source link