टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में एक अनोखा कीर्तिमान नाम कर लिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में टीम को जल्द ही पहला झटका लगा. सीरीज में कंसिस्टेंट रहे केएल राहुल पर फिर पारी संभालने का दारोमदार आया, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. भले ही उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन अपनी 40 गेंदों की इस पारी के दौरान केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली, को पिछले 11 साल से कोई भारतीय नहीं कर पाया था.
11 साल में पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, केएल राहुल ने इस पारी के दौरान सीरीज में 1000 गेंदें खेलने का आंकड़ा छुआ. इसके साथ ही वह 11 साल में पहले ऐसे भारतीय ओपनर बन गए हैं, जिसने किसी भी एक टेस्ट सीरीज में 1000 या इससे ज्यादा गेंदें खेली हैं. इस बीच कोई भी अन्य भारतीय ओपनर एक सीरीज में इतनी गेंदें खेलने में सफल नहीं रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ये उपलब्धि नाम करने वाले तीसरे भारतीय
केएल राहुल इस मुकाम को हासिल करने भारत के सिर्फ तीसरे ही खिलाड़ी हैं. सबसे पहले यह कमाल महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किया था. इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय ने इसे दोहराया. अब केएल राहुल ने गावस्कर के इस क्लब में एंट्री मारी है. केएल राहुल सीरीज में शानदार रहे हैं. वह शुभमन गिल के बाद सीरीज के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं. केएल राहुल अब तक दो शतक और दो अर्धशतक बना चुके हैं. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 137 रन बनाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने 100 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बनाए.
नहीं चला यशस्वी का बल्ला
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर असफल रहे. जायसवाल 9 गेंद पर 2 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने. यशस्वी के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर गंवा दिया था. भारत को दूसरा झटका 38 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में लगा, जब राहुल क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए.