IND vs ENG Lord’s Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड को 387 रन पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए लिए हैं. केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करते हुए ऐतिहासिक पंजा खोला. उन्होंने 5 विकेट लिए और इसके साथ ही विदेश में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा (13 बार) 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने कपिल देव (12 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा.
तीसरे दिन राहुल-पंत पर रहेगा दारोमदार
इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 145/3 रन बना लिए हैं. भारत अभी 242 रन पीछे है. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. यशस्वी जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया, जो 13 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, करुण नायर और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला जरूर, लेकिन बेन स्टोक्स ने नायर को आउट कर उनकी अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. अच्छी लय में दिख रहे नायर 40 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और 16 रन पर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए.
इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और स्टंप्स तक क्रीज पर डटे रहे. राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 113 गेंदों में 53 रन पर नाबाद हैं. वहीं, पंत 33 गेंदों में 19 रन पर नाबाद हैं. तीसरे दिन इन दोनों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

