Sports

kl rahul flop performance in t20 world cup 2022 indian cricket team ishan kishan opener | Team India: KL Rahul की जगह टीम में आएगा ये नया ओपनर बल्लेबाज? करता है सहवाग जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी



Indian Team KL Rahul Flop Batting: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम की हर जगह आलोचना हो रही है. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. उनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. ऐसे में उनकी जगह सेलेक्टर्स भारतीय टीम में एक ओपनर को मौका दे सकते हैं. 
KL Rahul ने किया निराश 
इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकंलना बंद हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए हैं. उनके खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप में रहे फ्लॉप 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब भी टीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत होती थी. वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पांच पारियों में सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं. 
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका? 
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी है और विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला मौका 
ईशान किशन (Ishan Kishan) को सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 267 रन, 19 टी20 मैचों में 545 रन बनाए हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 
 
 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top