Sports

Kl Rahul flop performance in India vs Bangladesh test series bjp leader questions on social media viral | केएल राहुल के ‘फ्लॉप-शो’ के बाद बीजेपी नेता का सवाल, किसके दामाद हैं?



KL Rahul, IND vs BAN 2nd Test : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का ‘फ्लॉप-शो’ लगातार जारी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाली, लेकिन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से जीता लेकिन राहुल का बल्ला नहीं चला. सोशल मीडिया पर फिर से उनकी आलोचना शुरू हो गई. इसी बीच बीजेपी के एक नेता ने उन पर सवाल किया. 
4 पारियों में बनाए सिर्फ 57 रन
राहुल का बल्ला पूरी सीरीज में नहीं चल पाया. उन्होंने ढाका में दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 12 रन बनाए. चटगांव में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में वह 45 रन ही बना सके थे. उन्होंने तब पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रनों का योगदान दिया. इसी के चलते राहुल के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों में भी उनके बल्ले से 8 और 14 रन बने थे. पहले वनडे में उन्होंने 73 रन बनाए थे जो उनका सीरीज में बेस्ट स्कोर भी है.
बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
इस बीच बीजेपी नेता रमेश सोलंकी ने सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ये केएल राहुल किसका दामाद है. उनका इशारा लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में बने रहने पर था. हालांकि कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किए. उन्होंने लिखा कि राहुल की कप्तानी में जीत दर्ज की लेकिन फिर भी सवाल उठ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- जिसे टीम से बाहर होना चाहिए, वह कप्तान बना हुआ है.
यह K L Rahul किसका दामाद है 
— Ramesh Solanki(@Rajput_Ramesh) December 25, 2022
भारत ने 3 विकेट से जीता मैच
भारतीय टीम ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी. बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमटी, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाए. मेजबानों ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने रविचंद्रन अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) की बेहतरीन पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. अक्षर पटेल ने 34 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top