Sports

KL Rahul fitness update on injury after successfully indian team batsman india vs england |Indian Team: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर टीम इंडिया में आने को तैयार ये घातक खिलाड़ी



Indian Team: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव होने की वजह से बाहर हो गए. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. अब भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टीम इंडिया का एक स्टार क्रिकेटर मैदान पर आने के लिए बेकरार है. 
इस क्रिकेटर ने कराया इलाज 
भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे. अब उनके फैंस को बड़ी खुशी मिली है. केएल राहुल ने अपना सफल इलाज करा लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सभी को नमस्कार, पिछले कुछ हफ्ते मुश्किल रहे, लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्दी ही मिलते हैं. 
Hello everyone. It’s been a tough couple of weeks but the surgery was successful. I’m healing and recovering well. My road to recovery has begun. Thank you for your messages and prayers. See you soon  pic.twitter.com/eBjcQTV03z
— K L Rahul (@klrahul) June 29, 2022
साउथ अफ्रीकी दौरे से थे बाहर 
केएल राहुल को साउथ अफ्रीकी दौरे से भी बाहर हो गए थे. राहुल ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. राहुल पिछले कुछ सालों में भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अहम कड़ी बनकर उभरे हैं. राहुल की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. राहुल ने भारत के लिए 43 टेस्ट, 42 वनडे मैच और 56 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. 
सीरीज में आगे है टीम इंडिया 
साल 2020-21 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 2 टेस्ट सीरीज जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन एक टेस्ट मैच कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो पाया, जिसका आयोजन अब हो रहा है. भारत के पास कई मैच विनर प्लेयर्स हैं, जो उन्हें टेस्ट मैच जिता सकते हैं. 
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.    




Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 28, 2025

तुलसी का पौधा या जड़ी-बूटी की रानी? जानिए कैसे करता है हर बीमारी पर वार, बनाती है शरीर को स्टील जैसा मज़बूत – उत्तर प्रदेश समाचार

तुलसी का पौधा भारतीय परंपरा में जितना पूजनीय है, उतना ही यह स्वास्थ्य के लिए भी अमूल्य है.…

MP teacher suspended after row over yoga class; accused of teaching namaz under 'guise of Surya Namaskar': Report
Top StoriesOct 28, 2025

मध्य प्रदेश के शिक्षक को निलंबित किया गया; रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ‘सूर्य नमस्कार’ के बहाने नमाज पढ़ाई

मध्य प्रदेश के बर्हानपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को नमाज के आसनों को सिखाने के…

Scroll to Top