Sports

KL Rahul become most Expensive Player in Cash rich IPL 2022 surpassing Rohit Sharma Virat Kohli| विराट-रोहित नहीं, ये है IPL 2022 का सबसे महंगा प्लेयर, टीम ने बहाया पानी की तरह पैसा



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए कुल 1214 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया है. इसमें से कुछ क्रिकेटर्स ऐसे होंगे जो बेहद महंगे बिकेंगे, लेकिन कई खिलाड़ी नीलामी से पहले ही बेहद ऊंची कीमत में बिक चुके हैं.
इस साल का सबसे महंगे प्लेयर कौन?
22 जनवरी 2022 को दो नई टीमों के ड्राफ्ट प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, हलांकि बाकी 8 फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई थी. अगर आंकड़ों को देखें तो एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने इस साल बिकने के मामले में  विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर कम, मॉडल ज्यादा लगती है ये हसीना, PHOTOS देख हो जाएंगे दीवाने
केएल राहुल की सैलरी सबसे ज्यादा
लखनऊ टीम ने केएल राहुल को आईपीएल नीलामी से पहले खरीदने के लिए 17 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इतनी बड़ी रकम किसी को नहीं मिली. दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें 16-16 करोड़ रुपये मिले हैं. इनके नाम हैं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant).
 
KL Rahul  Team Lucknow.
लखनऊ वालों, कप्तान का फरमान आ गया है| @klrahul11 @rpsggroup #TeamLucknow #IPL2022 pic.twitter.com/Iqna33xxQo
— Official Lucknow IPL Team (@TeamLucknowIPL) January 22, 2022

विराट कोहली भी रह गए पीछे
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सबसे अमीर खिलाड़ियों की इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), विराट कोहली (Virat Kohli) और राशिद खान (Rashid Khan) का नाम आता है. इन सभी को उनकी टीमों ने 15-15 करोड़ रुपये मिले हैं. 

टॉप-5 में नहीं हैं एमएस धोनी
एक वक्त था जब चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इस साल उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. गौरतलब है कि माही की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार इस मेगा टी-20 लीग का खिताब अपने नाम किया था. 

IPL 2022 के सबसे महंगे प्लेयर्स
केएल राहुल -17 करोड़ (लखनऊ)रवींद्र जडेजा – 16 करोड़ (चेन्नई)रोहित शर्मा – 16 करोड़ (मुंबई)ऋषभ पंत – 16 करोड़ (दिल्ली)हार्दिक पंड्या – 15 करोड़ (लखनऊ)विराट कोहली – 15 करोड़ (आरसीबी)राशिद खान – 15 करोड़ (अहमदाबाद)संजू सैमसन – 14 करोड़ (राजस्थान)केन विलियमसन – 14 करोड़ (हैदराबाद)
IPL 2022: रिटेंड और ड्राफ्ट प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नॉर्ट्जे (6.5 करोड़) कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़) राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़) आरसीबी : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)लखनऊ : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोयनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़) 




Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top