Indian Team For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है, लेकिन दूसरे प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे टीम इंडिया की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है. वहीं, प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह एक दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया है. जबकि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि टीम मैनेजमेंट ने ऐसा क्यों किया? जबकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला खेला जाएगा.
राहुल ने लगाई फिफ्टी
केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. इसी वजह से टीम इंडिया को दूसरे अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा. राहुल ने आतिशी बैटिंग करते हुए 55 गेंदों में 74 रन बनाए. लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में खेले जरूर, लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
टीम इंडिया को मिली हार
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 169 रनों का टारगेट दिया, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी और मुकाबला 36 रनों से हार गई. केएल राहुल ने विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. ऋषभ पंत ने 9 रन बनाए, दिनेश कार्तिक ने 10 रनों का योगदान दिया. दीपक हुड्डा बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट और हर्षल पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी
नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

