Sports

kl rahul beautiful batting smashed century after karun nair double hundred ind vs eng test series | इंग्लैंड खेमे में दहशत! करुण नायर के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोका शतक, सीरीज से पहले दिखाया ट्रेलर



KL Rahul Century vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. 5 मैचों की इस सीरीज से पहले इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस की टीमें अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही हैं. इसका पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने दोहरा शतक जमाया. वहीं, 6 जून को शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में एक और भारतीय बल्लेबाज ने शतक जमाकर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर केएल राहुल हैं.
केएल राहुल ने ठोका शतक
स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए शतक ठोका. मैच के पहले ही दिन टी-ब्रेक के बाद केएल ने 151 गेंदों पर शतक लगाकर आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली. 33 साल के राहुल ने अपनी शतक पूरा करने तक 13 चौका और 1 छक्का लगाया. अर्धशतक पूरा करने तक वह सावधानी से बैटिंग करते दिखे, जबकि इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए शतक पूरा किया. हालांकि, शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वह आउट हो गए. उन्हें जॉर्ज हिल ने अपना शिकार बनाया. राहुल की पारी 116 रन पर खत्म हुई. इसमें 15 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 6, 2025
इंडिया-ए की पारी को संभाला
राहुल ने सिर्फ शतक ही नहीं ठोका, बल्कि एक छोर संभाले रखा, जब भारत ने यशस्वी जायसवाल (17) और अभिमन्यु ईश्वरन (11) के रूप में दो विकेट जल्दी खो दिए थे. राहुल ने अपने आईपीएल साथी करुण नायर के साथ मिलकर इंडिया-ए की पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले नायर 71 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top