SRH Captain Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल-2023 के मैच में गुजरात टाइटंस के जैसे जबड़े से जीत छीन ली. अब उन्हें लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) ने बयान दिया है. आईपीएल में कोलकाता का अगला मैच हैदराबाद से होना है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान ने दिया बड़ा बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से डर नहीं रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि हैदराबाद टीम के गेंदबाज अंतिम ओवरों में उनकी योजना के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे. केकेआर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार मैचों में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया जिससे उसने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस को मात दी.
शार्दुल और रिंकू पर भी बोले मार्कराम
मार्कराम ने कोलकाता के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अगर आप उनकी पूरी टीम को देखो तो वे आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे. वे निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं लेकिन क्रीज पर अपनी मजबूती और योजना पर बने रहना अहम है, इससे हमें अच्छा मौका मिलेगा. केकेआर के लिए उनके खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और (शार्दुल और रिंकू) अच्छी तरह मैच ‘फिनिश’ कर रहे हैं. हमारी कुछ अच्छी योजना है. कैंप में हमारा अच्छा अनुभव रहा है, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. हमें उन पर भरोसा है. उम्मीद है कि हम (कल) अपनी योजना अच्छी तरह से अमल कर सकते हैं,’
इस खिलाड़ी से मिलेगी मजबूती
हैदराबाद टीम के पास तेज आक्रमण की अगुआई के लिए भारतीय अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. फिर मार्कराम के साथी दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन भी टीम से जुड़ गए हैं. उनके पास तेज रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक भी हैं. राशिद खान को ‘रिलीज’ करने के बाद हैदराबाद की टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर और मयंक मार्कंडेय की स्पिन जोड़ी भी है. (PTI से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
What Did Jeremy Renner Do? What Filmmaker Yi Zhou Accused Him of – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for The Chris Corne Jeremy Renner made headlines in November 2025 when a filmmaker…

