KKR vs RR Match Reschedule: IPL 2024 के लिए बीसीसीआई ने पहले चरण का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे चरण के मुकाबले भारत के बाहर होंगे. हालांकि, हाल ही में दूसरे चरण के शेड्यूल का ऐलान कर बीसीसीआई ने साफ किया कि सभी मुकाबले भारत में होंगे. लेकिन 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में में बीसीसीआई बड़ा बदलाव कर सकता है. 17 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में टक्कर होनी है. लेकिन क्रिकबज की खबर के अनुसार रामनवमी के चलते मुकाबले के वेन्यू या तारीख में बदलाव देखने को मिल सकता है.
क्या है असली वजह? दरअसल, रामनवमी पर कोलकाता में अथॉरिटी ईडन गार्डन्स में कड़ी सुरक्षा देने को लेकर काफी चिंतित है. इस दिन पूरे शहर में यह त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा. इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीसीसीआई इस मुकाबले इस मुकाबले को लेकर फैसला ले सकता है. चूंकि, केकेआर की टीम के लिए यह मुकाबला होम ग्राउंड के चलते गोल्डन चांस होगा. ऐसे में बीसीसीआई वेन्यू के बजाय तारीख में बदलाव कर सकता है. खबर के अनुसार मुकाबले में बदलाव को लेकर स्टेट राज्य एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को पहले ही सूचित कर दिया गया है.
कोलकाता और राजस्थान की दमदार शुरुआत
कोलकाता और राजस्थान दोनों टीमों ने आईपीएल 2024 का आगाज शानदार अंदाज में किया है. दोनों टीमों ने लगातार दो जीत के साथ सीजन की शुरुआत की. मौजूदा समय में केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि राजस्थान टॉप-3 में बनी हुई है. अब देखना होगा कि दोनों टीमों की जीत का सिलसिला कितने दिन तक जारी रहता है.
26 मई को होगा फाइनल
लोकसभा चुनाव के चलते दूसरे चरण को लेकर खबरें आ रहीं थी कि यह भारत के बाहर होगा. लेकिन अब फाइनल तक के सभी मुकाबले साफ हो चुके हैं. दूसरे चरण के शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वां खिताब जीता था, इस बार भी टीम ने दो जीत के साथ सीजन का आगाज किया.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…
