Sports

KKR vs MI Match Preview Probable Playing 11 Dream 11 Kolkata Knight Riders VS Mumbai Indians | KKR vs MI: कोलकाता का खेल बिगाड़ने मैदान पर उतरेगी मुंबई इंडियंस, ऐसी हो सकती हैं Playing XI



KKR vs MI Match Preview: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (MI) आखिरी पायदान पर होने के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगी. दूसरी तरफ केकेआर (KKR) को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी होगा. मुंबई पहले ही इस सीजन से बाहर हो चुकी है.
KKR के लिए मैच जीतना जरूरी
टीम में लगातार बदलाव करना इस सीजन में केकेआर (Kolkata Knight Riders) को भारी पड़ा है. वे प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी. दूसरी तरफ मुंबई (Mumbai Indians) की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वे ज्यादा से ज्यादा 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बड़ी हार झेलनी पड़ी. उसके 11 मैचों में आठ अंक है. वे बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी. दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
इन दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए मैचों में मुंबई (Mumbai Indians) ने 22 और केकेआर (KKR) ने आठ मैच जीते हैं. मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगी. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित और ईशान किशन ने टाइटंस के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. केकेआर के खिलाफ वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेंगे. रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वे सोमवार को इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

सुबह-सुबह घर में घुसी पुलिस, पूछी- घूंघट में कौन है ये? कहा- राजू की पत्नी, नाम सुनते ही पहना दी हथकड़ी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बंगाल पुलिस ने आरोपित को…

Jan Sangh brought down Karpoori Thakur's govt in Bihar after he introduced OBC reservation: Congress jabs PM
Top StoriesOct 24, 2025

जन संघ ने बिहार में ओबीसी आरक्षण लाने के बाद करपूरी ठाकुर की सरकार गिराई थी, कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के समाजवादी आइकन करपूरी ठाकुर के जन्मस्थान की यात्रा से पहले,…

Scroll to Top