Sports

KKR vs GT: हार से तिलमिलाए अजिंक्य रहाणे, इन 2 प्लेयर्स पर फोड़ा ठीकरा, कहा- बॉलर्स से शिकायत नहीं..



KKR vs GT: पिछले साल की चैंपियंन टीम केकेआर हार की बेड़ियों को पूरी तरह से तोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही है. टीम को इस सीजन की 5वीं हार गुजरात टाइटंस से मिली. गिल एंड कंपनी ने केकेआर को उसके ही घर में 39 रन से धूल चटा दी. जिसके बाद केकेआर के कप्तान निराश नजर आए और उन्होंने 2 प्लेयर्स को रडार पर लिया. दोनों प्लेयर्स रहाणे की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सस्ते में आउट हो गए. 
199 रन का था टारगेट
अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की ओपनिंग जोड़ी हमेशा की तरह इस बार भी अटूट नजर आई. शुभमन गिल ने 90 रन जबकि साई सुदर्शन ने 52 रन की पारी को अंजाम दिया. बटलर ने भी 41 रन ठोक टीम के स्कोर को 198 तक पहुंचाया. लेकिन जवाब में केकेआर की टीम बैटिंग पिच का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सकी. टीम में ओपनिंग बल्लेबाज डि कॉक के स्थान पर रहमनुल्लाह गुरबाज को जगह दी गई थी, लेकिन वह भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. रहाणे ने दोनों ओपनर्स को टारगेट किया है. गुरबाज 1 रन बनाकर आउट हो गए जबकि नरेन ने 17 रन की पारी खेली. 
क्या बोले रहाणे?
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, हमने गेंद के साथ खेल में बहुत अच्छी वापसी की. जब आप 199 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करते हैं, यही वह जगह है जहाँ हम पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे हैं. इस विकेट पर इस टारगेट को हासिल किया जा सकता है. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हम अपनी बल्लेबाजी में लड़खड़ा गए.’
ये भी पढ़ें… 624 रन… भयंकर चला रनों का तांडव, 3 दिन तक विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज, अंगद के पैर की तरह जमे रहे ये दो बल्लेबाज
ओपनर्स को बताया ‘गुनहगार’
रहाणे ने आगे कहा, ‘हमें जल्द से जल्द सीखने और आगे बढ़ते रहने की जरूरत है. हमें ठीक से बल्लेबाजी करने की जरूरत है, हमें बीच के ओवरों में अच्छी बैटिंग करनी होगी. यही वह जगह है जहां हम संघर्ष कर रहे हैं. जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप ओपनिंग बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करते हैं. यही वह चीज है जिसे हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर करना चाहते हैं, हमारे गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं है.’



Source link

You Missed

NEWS18
Uttar PradeshDec 17, 2025

100 की रफ्तार… क्या दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ ढाई घंटे में? जानिए पूरा रूट प्लान

Last Updated:December 17, 2025, 14:53 ISTदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और…

Scroll to Top