KKR vs RCB: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आज(29 मार्च) आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला RCB की टीम अपने घरेलू मैदान एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेलेगी. कोलकाता की टीम के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन इस मैच में खेलते ही अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर लेंगे. वह दुनिया के सिर्फ चौथे ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 500 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं.
सुनील नरेन के लिए खास होगा मैचकोलकाता और बेंगलुरु के बीच होने वाला आईपीएल मैच स्पिनर सुनील नरेन के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह उनका टी20 फॉर्मेट का 500वां मुकाबला होगा. वह अब तक 499 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं. इन मैचों में उनके नाम 536 विकेट हैं. नरेन 500 या इससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और शोएब मलिक ऐसा कर चुके हैं. पोलार्ड क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं. उनके नाम 660 मैच हैं.
ऐसा रहा है T20 करियर
2011 में डेब्यू करने के बाद से नरेन ने टी20 फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं. उन्होंने अब तक 536 विकेट लिए हैं और इस मामले में केवल ड्वेन ब्रावो (625) और राशिद खान (566) से पीछे हैं. नरेन का इकॉनमी रेट 6.10 है, जो अपने टी20 करियर में 2000 से अधिक गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. सैमुअल बद्री के नाम 197 मैचों के करियर में 6.08 का सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट है. ऑफ स्पिनर नरेन ने अपने करियर में अब तक 30 मेडन ओवर भी फेंके हैं, जो पुरुष टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.
टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स
कीरोन पोलार्ड – 660 मैच ड्वेन ब्रावो – 573 मैचशोएब मलिक – 542 रनसुनील नरेन – 499 मैचआंद्रे रसेल – 483 मैच
बल्ले से भी करते हैं कमाल
बल्ले से भी नरेन बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखने हैं. सुनील नरेन टी20 में पावरप्ले में 155.05 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी करते हैं. पुरुषों के टी20 क्रिकेट में पहले छह ओवरों में 1000 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों के बीच यह चौथा सबसे अच्छा स्ट्राइक-रेट है. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक टी20 क्रिकेट में 10 खिताब भी जीते हैं, जिसमें एक टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है, उनसे आगे केवल ब्रावो (17), पोलार्ड (16) और मलिक (15) हैं.

SC order on Waqf law hasn’t addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K’s Muslim organisations
“Any attempt to dilute Muslim control over these sacred endowments or to erode their historic protection is unacceptable…