Kolkata Knight Riders Players List: आईपीएल में 2 बार चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम वापसी के लिए नए सीजन में तैयार है. उसने अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया है. गंभीर की कप्तानी में टीम 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी. उसके बाद से फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी का इंतजार है. इस बार केकेआर ने ऑक्शन में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उसने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा था. केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इस बार दिखेगा गौतम गंभीर का प्रभावआईपीएल 2022 और 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद केकेआर ने चीजों को बदलने का फैसला किया था. गंभीर को टीम का नया मेंटर बनाने के अलावा उसने शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले बाहर कर दिया था. टीम को ऑक्शन के बाद दो झटके लगे. उसे इंग्लैंड के जेसन रॉय की जगह फिलिप सॉल्ट और गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा को शामिल करना पड़ा. जेसन रॉय और एटकिंसन ने अपना नाम वापस ले लिया. अब देखने वाली बात होगी कि टीम में इतने बदलाव के बाद केकेआर का प्रदर्शन कैसा होता है.
फास्ट बॉलिंग हुई मजबूत
ऑक्शन की बात करें केकेआर के पास तीसरा सबसे बड़ा पर्स था और टीम ने इसे अच्छे से खर्च किया. उसने मिचेल स्टार्क के लिए खजाना खोल दिया और 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फीस पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.स्टार्क के अलावा उन्होंने चेतन सकारिया को भी शामिल करके अपनी फास्ट बॉलिंग को मजबूत किया है. टीम के पास स्टार्क और सकारिया के अलावा वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज हैं.
टीम में ऑलराउंडर्स की फौज
ऑलराउंडर्स की बात करें तो टीम के पास इसकी पूरी फौज तैयार है. तूफानी बैटिंग करने वाले वेस्टइंडीज के आंद्रे रसे टीम के साथ कई सीजन से जुड़े हुए हैं. वह फास्ट बॉलर की भूमिका भी निभाते हैं. उनके अलावा वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन कई सीजन से प्रमुख स्पिनर हैं. वह तेजी से रन बनाने के लिए भी मशहूर हैं. वेंकटेश अय्यर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुकूल रॉय और अंगक्रिश रघुवंशी अन्य महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. शाकिब हुसैन भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में कमाल दिखा सकते हैं. टीम के पास बेहतरीन स्पिनर भी हैं. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मुजीब उर रहमान जैसे इंटरनेशनल लेवल के स्पिनर्स हैं. अनुकूल रॉय और  सुयश शर्मा भी प्रभावित करने में पीछे नहीं रहे हैं.
बैटिंग में टीम के पास भरपूर ऑप्शन
बैटिंग की बात करें तो टीम के पास अनुभवी से लेकर युवा खिलाड़ी तक भरे हुए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं. उनके अलावा फिनिशर रिंकू सिंह एक बार फिर से छा जाने के लिए तैयार हैं. नीतीश राणा और मनीष पांडे जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. रमनदीप सिंह और शाकिब हुसैन पर भी सबकी नजरें होंगी. रहमनुल्लाह गुरबाज, फिलिप सॉल्ट और केएस भरत विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर हैं.
केकेआर का पूरा स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, शाकिब हुसैन, नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेरफेन रदरफोर्ड, अंगक्रिश रघुवंशी, केएस भरत, फिलिप सॉल्ट, रहमनुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.



Source link