KKR vs GT: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरह डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स की भी हालत नजर आ रही है. टीम को सीजन की छठी हार गुजरात टाइटंस से झेलनी पड़ी. मुकाबले में एक बार फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए. दूसरी ओर टीम के महंगे-महंगे खिलाड़ी नाक कटवाते दिखे. इस टीम पर पैर पर कुल्हाड़ी मारने की कहावत पूरी तरह से सच साबित होती नजर आ रही है.
श्रेयस अय्यर को किया था रिलीज
पिछले सीजन में टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को इस टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. पंजाब की टीम ने अय्यर को मोटी रकम में खरीदा और वे टीम के लिए पैसा वसूल साबित होते दिख रहे हैं. वहीं, बात करें अजिंक्य रहाणे की तो वह ऑक्शन के पहले हाफ में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन फिर केकेआर ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में शामिल किया. अब इस रकम में रहाणे पूरी टीम का बोझा अकेले उठाते नजर आए.
पानी में डूबे 48.75 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 में एक के बाद एक मैच में रहाणे की बल्लेबाजी शानदार रही. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक ठोका, लेकिन जब जीत का जिम्मा टीम के महंगे प्लेयर्स पर आया तो वे फुस्स साबित हुए. फिर बात चाहे 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर की हो या फिर 13 करोड़ के रिंकू सिंह की, सब फेल नजर आ रहे हैं. वहीं, आंद्रे रसेल को भी केकेआर ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और वो भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.
ये भी पढ़ें… कौन है ये ‘पाकिस्तानी ब्रैडमैन’? 99.33 का औसत और 9 शतक, सचिन-विराट छू भी नहीं पाए ये रिकॉर्ड
रहाणे टीम के संकटमोचक
अजिंक्य रहाणे ने अभी तक 8 मैच में 3 अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं. उन्होंने 8 मैच में 275 रन बना दिए हैं. लेकिन केकेआर की हालत पाइंट्स टेबल में नाजुक हो चुकी है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बाकी सभी 6 मैच में जीत दर्ज करनी होगी, साथ ही रनरेट का भी ध्यान रखना होगा.
Opposition to stage walkout during discussion on VB-G RAM G Bill in Lok Sabha
Several MPs accused the Centre of dismantling a rights-based welfare scheme and undermining Mahatma Gandhi’s legacy. They also…

