Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच दो टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह 16 साल के अफगान प्लेयर अल्लाह गजनफर को स्क्वॉड से जोड़ा है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए केशव महाराज को स्क्वॉड से जोड़ा है. आईपीएल ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. कोलकता और राजस्थान दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2024 के अपने ओपनिंग मैचों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शुरुआत की.
KKR से जुड़े गजनफर
आईपीएल ने जारी स्टेटमेंट में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने घायल मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के रूप में अल्लाह ग़ज़नफ़र को स्क्वॉड से जोड़ा गया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर केशव महाराज को टीम में शामिल किया है. अल्लाह ग़ज़नफ़र ने अफगानिस्तान के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. इस युवा खिलाड़ी ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम क्रमशः 5 और 4 विकेट हैं. उन्हें बेस प्राइस 20 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा है.’
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
केशव महाराज की राजस्थान में एंट्री
IPL के बयान में बताया गया, ‘प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी कराई है और वह रिकवरी कर रहे हैं. उनके स्थान पर आए अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज को टीम में शामिल किया गया है. महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 237 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 159 टी20 खेले हैं, जिसमें 130 विकेट लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में स्क्वॉड से जोड़ा है.
Harmanpreet’s Moga, Shafali’s Rohtak celebrate India’s maiden Women’s World Cup victory
CHANDIGARH: Celebrations erupted in Moga (Punjab) — the hometown of Indian Women’s Cricket Team captain Harmanpreet Kaur —…

