KKR Coach Statement: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर जीत की रह पर लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अब अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले टीम के कोच ने एक बड़ा राज खोल दिया है. उन्होंने बताया है कि टीम गुजरात को कैसे हराने में कामयाब होगी. गुजरात के खिलाफ मैच से पहल किस प्लेइंग-11 के साथ टीम मैदान में उतरेगी इसको लेकर भी उन्होंने बड़े संकेत दिए हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोच ने खोला बड़ा राज
मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन डेब्यू से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शनिवार को कहा कि टीम गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन स्पिनर उतारने का विचार कर रही है. बता दें कि दिल्ली के 19 साल के सुयश को केकेआर के ‘मिस्ट्री’ स्पिन लाइन अप में शामिल किया गया है जिसमें सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. इस स्पिन तिकड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मिलकर 9 विकेट झटके जिससे 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 123 रन पर सिमट गई.
इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कही ये बात
अरुण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से हमें काफी विकल्प मिलते हैं. हम तीन ‘मिस्ट्री’ स्पिनरों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित है. बता दें कि सुयश को इसी नियम के अंतर्गत वेंकटेश अय्यर के स्थान पर खिलाया गया था. उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट झटककर इस फैसले को टीम के लिए फायदेमंद साबित किया.
इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
अरुण ने सुयश की तारीफ करते हुए कहा कि हमने उसमें काफी काबिलियत देखी थी. हमने उसे कुछ मैचों में देखा और वह शानदार लगा. उसकी शुरुआत बेहतरीन रही लेकिन समय ही बतायेगा कि वह परिस्थितियों के हिसाब से किस तरह अपने आप को ढाल पाते हैं. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
चित्रकूट के इस मंदिर में दो भाइयों का प्रेम देख मोम की तरह पिघले पत्थर, जो निर्जीव था वो जी उठा, जानें कैसे
चित्रकूट का भरत मिलाप मंदिर: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली का एक अद्भुत और ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट एक ऐसा…

