Uttar Pradesh

कितनी है यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा, साढ़े तीन लाख ने दी परीक्षा, सिर्फ 251 लोगों को मिली सफलता



UPPSC PCS Result 2023: अगर लाखों लोग कोई परीक्षा दें और उसमें महज दो सौ लोग पास हों तो इसे क्‍या कहेंगे. इसे उसकी मेहनत, परिश्रम, पढ़ाई-लिखाई या किस्‍मत, तकदीर कुछ भी कहा जाता है, लेकिन यह अवसर कम ही लोगों को मिलता है. जी हां यूपीपीएससी की परीक्षा का भी कमोबेश यही हाल है. पिछले वर्ष जब यूपीपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हुए तो इसके लिए तकरीबन 5 लाख 65 हजार 459 अभ्‍यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे. जब प्रारंभिक परीक्षा हुई तो परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्‍यर्थी शामिल हुए. यानि कि तीन लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा दी.

प्रारंभिक परीक्षा के जब नतीजों के बाद यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्‍य परीक्षा में कुल 3658 शामिल हुए, जबकि प्री की परीक्षा 4047 को सफल घोषित किया गया था. इसके बाद मुख्‍य परीक्षा में 451 अभ्‍यर्थियों को सफल घोषित किया गया, जिनको फाइनल इंटरव्‍यू के लिए बुलाया गया था. इनमें से 448 ही इंटरव्‍यू के लिए पहुंचे, जिसके बाद यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित किए.

251 अभ्यर्थी हुए पासअंतिम नतीजों में महज 251 अभ्‍यर्थियों को ही सफलता मिली. अगर इस परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों का औसत निकाले तो यह एक प्रतिशत भी नहीं है. यह सिर्फ 0.07% है. ये आंकड़े बताते हैं कि यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा कितनी कठिन है. परीक्षा देने वालों के लिए यह कितनी कठिन डगर रही होगी, जिन अभ्‍यर्थियों ने पीसीएस प्री की परीक्षा पास की होगी, वह बहुत उम्‍मीदों से पीसीएस मेंस की परीक्षा की तैयारी में जुटे होंगे, और जिन्‍होंने मेंस में सफलता पाई होगी, उन्‍होंने इंटरव्‍यू की तैयारी की होगी, लेकिन इंटरव्‍यू तक आते आते यह संख्‍या सैकड़ों में सिमट कर रह गई.

कब क्‍या क्‍या हुआ?यूपीपीएससी ने पीसीएस 2023 के लिए तीन मार्च 2023 को विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन के बाद 5,65,459 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 3,45,022 अभ्‍यर्थी शामिल हुए. बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस प्री के नतीजे परीक्षा के महज डेढ़ महीने में ही जारी कर दिए गए. इस तरह 26 जून को पीसीएस परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए. प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ 4047 अभ्‍यर्थियों को सफलता मिली. यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्‍य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई, जिसमें 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा तरह की मुख्य परीक्षा के नतीजे भी जल्‍दी से जारी कर दिए गए. 22 दिसंबर 2023 को पीसीएस मुख्‍य परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए. इसमें सफल 451 उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया गया, जिनका इंटरव्‍यू आठ से 12 जनवरी के बीच लिया गया. कुल 448 अभ्‍यर्थियों ने इंटरव्‍यू दिए थे. अब आयोग ने 23 जनवरी को पीसीएस परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी किए, तो कुल 251 अभ्‍यर्थियों को चयनित घोषित किया गया. इसमें 167 पुरुष और 84 महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें-UPPSC: 20 साल तक की एयरफोर्स की नौकरी, इस्‍तीफा के बाद की तैयारी, बन गए टॉपरUPPSC: किसान का बेटा बना डिप्‍टी कलेक्‍टर, पीसीएस परीक्षा में 10वां स्‍थान
.Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, Sarkari Result, UPPSCFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 18:59 IST



Source link

You Missed

Gujarat AAP organisation secretary Ram Dhaduk accused of extortion; claims BJP-backed conspiracy
Top StoriesNov 7, 2025

गुजरात की आप पार्टी के संगठन सचिव राम धादुक पर दबाव डालने का आरोप, दावा किया गया है कि यह बीजेपी का समर्थन वाला साजिश है

अहमदाबाद: सूरत में एक बड़ा राजनीतिक तूफान उठ गया है जब एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी के…

Punjab government suspends Moga additional deputy commissioner over Rs 3 crore land acquisition controversy
Top StoriesNov 7, 2025

पंजाब सरकार ने 3 करोड़ रुपये की भूमि अधिग्रहण विवाद के मामले में मोगा के अतिरिक्त उपायुक्त को सस्पेंड कर दिया है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मोगा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) चारुमिता शेखर को उनकी भूमि अधिग्रहण में विवादास्पद…

CM Fadnavis orders probe into alleged irregular Pune land deal involving Ajit Pawar's son
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने अजित पवार के पुत्र के साथ जुड़े पुणे में कथित अनियमित भूमि सौदे की जांच के आदेश दिए हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके बड़े बेटे पर्थ पवार…

Scroll to Top