Uttar Pradesh

किताबों के हैं शौकीन…लखनऊ में यहां लगा है राष्ट्रीय पुस्तक मेला, जमकर खरीदें पसंदीदा बुक्स



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक पुस्तक मेला आयोजित हो रहा है, जो किताबों के शौकीनों के लिए बेहद खास है. इस मेले में पाठकों को अपनी पसंदीदा किताबें खरीदने का अवसर मिलेगा. यह मेला लखनऊ के अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित हो रहा है. यह मेला 11 दिनों तक चलेगा और इसमें पुस्तकों के विमोचन समारोह, लेखकों से मिलने का मौका, कवि सम्मेलन, मुशायरा, युवा और बच्चों के कार्यक्रम शामिल होंगे. इस वर्ष के मेले की थीम ‘ज्ञान कुंभ’ है, जिसमें प्रवेश नि:शुल्क है और पुस्तकों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

आयोजक मनोज चंदेल ने बताया कि इस पुस्तक मेले ने देश के शीर्ष 10 पुस्तक मेलों में अपना स्थान बनाया है. इस मेले में दिल्ली, मुंबई, रायपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, रायपुर, गुजरात, राजस्थान के सरकारी सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ बड़ी संख्या में अंग्रेजी, हिंदी, और उर्दू भाषा के प्रकाशक और वितरक भाग लेंगे.

सुबह से शाम तक कार्यक्रमपुस्तक मेले का उद्घाटन 22 सितम्बर को होगा और उसके बाद अगले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. 23 सितम्बर से दो अक्तूबर तक विविध कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक होगा. यह पुस्तक मेला पुस्तक प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जहां वे अपनी पसंदीदा पुस्तकों को खरीद सकते हैं और लेखकों से मिल सकते हैं. इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अद्यतन साहित्यिक दुनिया का आनंद उठाने का अवसर है.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:02 IST



Source link

You Missed

SC to hear CBI's plea against pre-arrest bail to IPS officer Rajeev Kumar

Scroll to Top