Kiss during live match Cricket ground became a cinema female fan did This incident with an Indian cricketer | लाइव मैच में किस… क्रिकेट का मैदान बना ‘सिनेमा’, महिला फैन ने कर दिया था ‘KISS कांड’

admin

Kiss during live match Cricket ground became a cinema female fan did This incident with an Indian cricketer | लाइव मैच में किस... क्रिकेट का मैदान बना 'सिनेमा', महिला फैन ने कर दिया था 'KISS कांड'



Kiss During Live Match: क्रिकेट की दुनिया में अब तक केवल दो ऐसे मौके आए हैं जब किसी महिला प्रशंसक ने मैदान पर बल्लेबाज को सार्वजनिक रूप से चूमा हो. दिलचस्प बात यह है कि दोनों घटनाएं भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी हैं. ऐसी ही एक यादगार घटना 1960 के दशक के क्रिकेटर अब्बास अली बेग के साथ हुई थी. वह अपने समय में बहुत हैंडसम और गुड-लुकिंग माने जाते थे. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी और वह एक जबरदस्त बल्लेबाज भी थे.
‘ग्लैमर बॉय’ अब्बास अली बेग
उस दौर में लड़कियों के बीच बेग के प्रति काफी दीवानगी थी. उनमें एक ऐसा आकर्षण था कि वे जहां भी जाते थे, लड़कियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते थे. अब्बास अली बेग हैदराबाद के रहने वाले थे और एक धनी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, जहां वे विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम के लिए भी खेले. उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘ग्लैमर बॉय’ कहा जाता था.
मुंबई का वो ऐतिहासिक पल
जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान अब्बास अली बेग ने अपना दूसरा अर्धशतक बनाया. उसी दिन एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा आज भी होती है. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से एक 20 वर्षीय महिला दौड़ती हुई आई और इससे पहले कि कोई प्रतिक्रिया दे पाता, वह अब्बास अली बेग के पास पहुंची और उनके गाल पर किस कर लिया. बेग ने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था.
विजय मर्चेंट हो गए थे हैरान
उस समय यह निश्चित रूप से एक बहुत ही बोल्ड कदम था. इस घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया और पूरे देश में सनसनी फैला दी. इसने अब्बास अली बेग को एक अनोखे रिकॉर्ड में भी शामिल कर दिया. वह मैदान पर किसी महिला प्रशंसक द्वारा चूमे जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए थे. उस समय ऑल इंडिया रेडियो पर विशेषज्ञ कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर विजय मर्चेंट ने एक मजाकिया टिप्पणी की. वह यह कहने से खुद को रोक नहीं पाए, ”मुझे आश्चर्य है कि जब मैं शतक और दोहरा शतक बना रहा था तब ये सभी युवतियां कहां थीं.”
ये भी पढ़ें: वो गेंदबाज जिसे धोनी ने दिया जीवन भर का ‘जख्म’, फिर उसी ने युवराज सिंह को हीरो से बना दिया वीलेन!
महिला की पहचान आज भी अनसुलझी
अब्बास अली बेग को चूमने वाली महिला की पहचान आज तक एक रहस्य बनी हुई है. कोई भी यह पता नहीं लगा पाया है कि वह कौन थी. अब्बास अली बेग एक ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाकर शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. वह 10 टेस्ट मैच ही खेल पाए और इस दौरान 23.77 की औसत से 428 रन बनाए. उनके नाम एक शतक है. बेग ने 235 फर्स्ट क्लास मैचों में 12367 रन बनाए. इस दौरान 21 शतक और 64 अर्धशतक लगाए. वह फर्स्ट क्लास में काफी सफल रहे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उतनी सफलता नहीं मिली.



Source link