IPL 2025, RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा ने रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को धूल चटाने में बड़ा रोल निभाया है. नीतीश राणा ने 225 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 36 गेंदों पर 81 रन ठोक दिए. नीतीश राणा की इस विस्फोटक पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. नीतीश राणा की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हरा दिया.
मैच के बाद खुल गया बड़ा राज
नीतीश राणा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत के सूत्रधार रहे नीतीश राणा ने कहा कि वह पावरप्ले के ओवरों का बखूबी इस्तेमाल करना चाहते थे. नीतीश राणा ने इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की पहली जीत के बाद कहा,‘मैं नई गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था, क्योंकि पावरप्ले अहम था. गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है. इसलिए मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था.’
किसके दिमाग से तय हो गई थी चेन्नई सुपर किंग्स की हार?
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर नीतीश राणा ने कहा,‘यह फैसला कोचों का था. मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. यह रणनीतिगत फैसला था, क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था. मैं लंबे समय तक टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका.’
द्रविड़ की तरफ इशारा
यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, उन्होंने कहा ,‘आपको यह राहुल सर (मुख्य कोच द्रविड़) से पूछना होगा.’ नीतीश राणा ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में नंबर-3 पर भेजने का फैसला राहुल द्रविड़ का था.
कौन हैं नीतीश राणा?
नीतीश राणा एक टैलेंटेड स्पिन ऑलराउंडर हैं. नीतीश राणा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. नीतीश राणा जरूरत पड़ने पर ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. नीतीश राणा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी कर चुके हैं. नीतीश राणा ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर का आगाज किया था. नीतीश राणा को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. नीतीश राणा इससे पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. नीतीश राणा घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. 18 फरवरी 2019 को नीतीश राणा ने अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड साची मारवाह से शादी की थी, जो भारतीय कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन हैं.
Bondi Beach shooting suspects filmed antisemitic manifesto before attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian authorities say the suspects in the Bondi Beach shooting…

