Uttar Pradesh

किसी Expressway से कम नहीं है बुंदेलखंड में बना UP का ये स्टेट हाइवे, देखें Photos



UP Vidhan sabha chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होने के पहले पूरे सूबे में एक्सप्रेसवे की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन यूपी के स्टेट हाइवे भी विकास की इस प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं हैं. बुंदेलखंड की पिछड़ी विधानसभाओं गिनी जाने वाले झांसी जिले के गरौठा गुरसरांय क्षेत्र में डबल लाइन शानदार स्टेट हाइवे बनाए गए हैं. गरौठा की यह सड़क सीधे राठ पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी को लिंक करने वाली सड़क है. इसके बनने से गरौठा विधानसभा ही नहीं बबीना और झांसी के कई गांव विकास के दौड़ में शामिल करा दिया है.



Source link

You Missed

Scroll to Top