Uttar Pradesh

किसी दल में नहीं जाएंगे BSP से निष्कासित पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, बताई ये वजह – News18 Hindi



आजमगढ़. बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री रामअचल राजभर (Ram Achal Rajbhar) भी अपने बनाये गये मोर्चा रामअचल राजभर संघर्ष मोर्चा (Ram Achal Rajbhar Sangharsh Morcha) के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन का सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. वह अपने समाज को एकजुट करने में जुटे हैं. रविवार को अपने मोर्चे के तत्वावधान में आजमगढ़ के एक होटल सभागार में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी दल में नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने सपा और भाजपा को अपने समाज के हित के बारे में बताया है. जो उनके समाज के हितों को सुनेगा उनके समाज और सहयोगियों का वोट उसे मिलेगा.
पूर्व मंत्री रामअचल राजभर रविवार को नगर के मड़या स्थित एक होटल सभागार में प्रबुद्वजन सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे थे. जहां उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने कहा कि बसपा से निष्काषित होने के बाद उनको उम्मीद थी कि पार्टी नेतृत्व उनकी बातों को सुनेगा, लेकिन 6 माह होने बाद भी उनकी बातों को नहीं सुना गया. जिसके बाद उन्होंने अपने नाम से संघर्ष मोर्चा का गठन किया और प्रबुद्धजन सम्मेलन के माध्यम से लोगों की राय ले रहे हैं. लोगों की राय और सलाह मशवरा के बाद ही वह अगला कदम उठायेगें.
उन्होंने कहा कि हम कोई नया दल नहीं बना रहे, क्योंकि चुनाव सर पर हैं. लेकिन वे संघर्ष मोर्चा के माध्यम से अपने राजभर समाज और सर्वसमाज के लिए संघर्ष करते रहेंगे. समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह अपने समाज के हितों की बातों को दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं. अगर उनके समाज के हितों का जो भी दल सुनेगा उस दल को उनके समाज और शुभचिंतको का वोट मिलेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 8, 2025

लखनऊ समाचार: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नीलगाय से टकराई राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष की कार, बाल-बाल बचे मौलाना आमिर रशादी

Last Updated:December 08, 2025, 09:43 ISTLucknow News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नीलगाय से टकराने की वजह से राष्ट्रीय उलमा…

CM Adityanath Urges UP Residents to Verify IDs Amid Anti-Infiltrator Drive
Top StoriesDec 8, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अवैध प्रवासी अभियान के बीच राज्य के निवासियों से पहचान पत्र सत्यापित करने का आग्रह किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी व्यक्ति…

Scroll to Top