Uttar Pradesh

किसानों ने चेताया, कहा- इस जमीन से ही हमारा जीवन यापन, MDA को नहीं देंगे



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. सैकड़ों की संख्या में किसान सोमवार को एमडीए कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिन किसानों की जमीन को एमडीए ने अधिग्रहण कर लिया है. उस जमीन को वे नहीं देंगे, क्योंकि वह उसी जमीन से अपना पालन पोषण कर रहे हैं.

कहा कि जब जमीन एमडीए ले लेगा तो उनकी रोजी-रोटी में खलल पड़ जाएगी और उनका जीवन यापन करने में भी तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि एमडीए की ओर से डिडोरी, डिडोरा, चौधरपुर, खदाना, रसूलपुर, सहित लगभग 11 राजस्व ग्रामों की करीब 1250 हेक्टेयर भूमि को नई टाउनशिप के लिए चयनित की गई है. लेकिन किसान एमडीए की इस योजना से संतुष्ट नहीं हैं.

ज़मीन देने से साफ इंकार कर रहे किसानवहीं इस संबंध में एमडीए ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर रहे डिडोरी के पूर्व प्रधान वेद प्रकाश किसान नेता नो सिंह ढिल्लो, डॉ. कमल सिंह अभिषेक शर्मा सहित आदि लोगों ने बताया कि एमडीए हमारी ज़मीन ले रहा है. हम एमडीए के इस कार्य से संतुष्ट नहीं हैं. हम छोटे किसान हैं. किसी पर दो बीघा जमीन है तो किसी पर 3 बीघा. उसी जमीन से हम खेती करके जीवन यापन करते हैं. जब एमडीए इस जमीन को ले लेगा तो हम बच्चों का कैसे पालन पोषण करेंगे. साथ ही कुछ किसानों का यह भी कहना है कि हमने अपने खेत में ही घर बना रखा है, जब एमडीए हमारे खेत ले लेगा तो हम कहां जाएंगे.

एमडीए को देने ही पड़ेगी जमीनएमडीए के सचिव राजीव पांडे ने बताया कि हमारा पहले से ही यह कार्यक्रम है कि हम किसानों की सहमति के आधार पर ही जमीन लेंगे. कोई भी जमीन अधिग्रहण के तहत नहीं ली जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि जो किसान जमीन नहीं दे रहे हैं, उन्हें विकास योजना के अंतर्गत जमीन तो देनी ही होगी. यह सरकार की विकास योजना है. इससे किसानों का भी विकास होगा. जब विकास हो जाएगा तो लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.
.Tags: Land acquisition, Local18, Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 19:36 IST



Source link

You Missed

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top