पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उद्यान विभाग की ओर से किसानों के लिए खुशखबरी है. मुरादाबाद में 100 हेक्टेयर भूमि पर हरी प्याज की खेती करने का लक्ष्य दिया गया है. उद्यान विभाग की ओर से प्रति हेक्टेयर भूमि पर 12,000 रुपये अनुदान भी दिया जाएगा. विभाग के कर्मचारियों को किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण करने का लक्ष्य दे दिया है.100 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया निर्धारितजिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद ने बताया कि हमें 100 हेक्टेयर में प्याज की खेती करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसमें करीब करीब 50 हेक्टेयर का बीज मंगवा लिया था. 50 हेक्टेयर में लगभग बिलारी, कुंदरकी ठाकुर द्वारा के आसपास में लगभग 27 हेक्टेयर में यह बीज बांट दिया गया है. बाकी हमारे पास भी उपलब्ध है. धीरे-धीरे बांटने की प्रक्रिया चल रही है. किसानों को प्याज की खेती पर 12000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों को मुफ्त में भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा उन्हें 12000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान भी दिया जा रहा है. किसान हरी सब्जी के रूप में इसे काटकर भेज सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही जनपद में भी बड़े पैमाने पर हरे प्याज की खेती की जाएगी. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई है. एकीकृत बागवानी योजना को लेकर जनपद के किसानों को हरे प्याज की खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. खेती के लिए मुख्यालय से किसानों को हरी प्याज की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर भूमि पर 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए किसान को एकीकृत बागवानी विकास मिशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. विभाग के कर्मचारियों को किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए फील्ड में भेजा जाएगा. सभी कर्मचारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:08 IST
BJP Will Pay Price For Attempts To Erase Legacy of Mahatma Gandhi: Telangana Cong Chief
Hyderabad: The BJP will pay a price in the future for its attempts to erase the legacy of…

