Uttar Pradesh

किसानों की जेब भर देगी यह खेती, सिर्फ ढाई महीने में बना देगी मालामाल! कम लागत में होगी लाखों की कमाई

रामपुर के स्वार क्षेत्र के किसान कामिन्दर ने चुकंदर की खेती से मालामाल बन गए हैं । वर्तमान में उन्होंने 2 बीघा में चुकंदर की खेती लगाई है, जिससे 50 क्विंटल उत्पादन की उम्मीद है । यह खेती सिर्फ ढाई महीने में हो जाती है ।

खेती सिर्फ मेहनत नहीं अगर अच्छी समझ और बढ़िया फसल चुनकर की जाए तो खेती से अच्छा कमाई का जरिया कोई दूसरा नहीं है । जिले के स्वार क्षेत्र के किसान कामिन्दर बताते हैं कि उन्होंने 2 बीघा जमीन में चुकंदर के बीज बोए हैं । उन्होंने कहा ढाई माह में यह फसल तैयार हो जाएगी और एक फसल में हमें लगभग 50 क्विंटल पैदावार मिलेगी । अगर भाव सही रहा तो इससे डेढ़ लाख रुपये का सीधा मुनाफा होगा ।

कामिन्दर बताते हैं कि किसान अब कमर्शियल खेती की ओर बढ़ रहे हैं । छोटी-बड़ी कई ऐसी फसलें हैं, जो जल्दी तैयार होती हैं और बाजार में हमेशा मांग में रहती हैं । चुकंदर भी उन्हीं में से एक है । इसलिए हर बार चकुंदर की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा लेते हैं ।

चुकंदर की खेती कैसे होती है ?

किसान के अनुसार चुकंदर की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है, लेकिन अक्टूबर-नवंबर या सितंबर की लास्ट में बुवाई करना सबसे अच्छा माना जाता है । हमने बीज बोने से पहले ही खेत की मिट्टी में गोबर का खाद मिलाकर इसे जोतने के बाद मेड़ बना ली । इससे चकुंदर के पौधे में तेजी से विकास होता है ।

चुकंदर को बलुई दोमट मिट्टी में उगाया जाता है और मिट्टी का पीएच 6 से 7 होना चाहिए । सिंचाई की जरूरत बहुत ज्यादा नहीं होती । पहली सिंचाई बीज बोने के बाद और दूसरी निराई-गुड़ाई के 20-25 दिन बाद की जाती है । पत्तियों में धब्बा रोग से बचाने के लिए फफूंद नाशक का छिड़काव किया जाता है ।

चुकंदर की पैदावार जल्दी होती है और बाजार में हमेशा मांग रहती है । यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि किसानों के लिए कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाली फसल भी है ।

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top