Uttar Pradesh

किसानों के लिए खुशखबरी…, यूपी में कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी, 29 अक्टूबर तक करें आवेदन, पाएं सरकारी योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है. सरकार किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए 50% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और खेती को आसान बनाना है. किसान अब आधुनिक कृषि यंत्र जैसे ट्रैक्टर, रोटावेटर, हैरो, स्प्रेयर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर उपकरण आदि 50-60 प्रतिशत सब्सिडी पर खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उठा सकते हैं लाभ
किसान इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उठा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 रात 12 बजे तक तय की गई है. किसान agridarshan.up.gov.in पर जाकर खुद से आवेदन कर सकते हैं या किसी नजदीकी CSC (सहज केंद्र) पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

टोकन मनी के साथ मिलेगा यंत्रों का लाभ
योजना के लिए टोकन मनी की आवश्यकता होगी. 10,000 तक की योजना के लिए टोकन मनी निःशुल्क होगा. 10,000 से 50,000 तक के यंत्र पर 2,500 टोकन मनी देनी होगी. लाखों की कीमत वाले यंत्र पर 5,000 तक का टोकन मनी देना होगा।

किसान किसी भी अधिकृत दुकान से यंत्र खरीद सकते हैं और इनवॉइस को नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जमा करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक उपकरणों से जोड़ना है. यह योजना 15 से 29 अक्टूबर तक लागू रहेगी. किसानों को 10 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार इस पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है.

You Missed

'उड़ान' ने खोले भारत के आसमान में 649 नए रास्ते, 2027 के बाद भी चलेगी स्कीम
Uttar PradeshOct 21, 2025

दिवाली पर चित्रकूट में गूंजा दिवारी नृत्य, लाठियों की गूंज से झूम उठा बुंदेलखंड।

दिवाली पर चित्रकूट में गूंजा दिवारी नृत्य, लाठियों की गूंज से झूम उठा बुंदेलखंड भारत विविधताओं का देश…

Dogs Distressed By Firecracker Noise Admitted To Veterinary Hospital
Top StoriesOct 21, 2025

कुत्तों को फटाक की आवाज से परेशानी हुई, पशु अस्पताल में भर्ती किया गया

हैदराबाद: दिवाली के त्योहार के दौरान बम्बारी से परेशान होकर दो कुत्ते नारायणगुड़ा में सुपर स्पेशलिटी पशु चिकित्सा…

Scroll to Top