किसानों के लिए खुशखबरी! इन फसलों की शुरु करें खेती, मिलेगा 50% अनुदान; होगा जबरदस्त मुनाफा

admin

सीरियल किलर! पहले प्यार में फंसाता, फिर जंगल लेजाकर कुचल देता! तीसरी हत्या...

Last Updated:July 28, 2025, 12:07 ISTAgriculture News: वर्तमान में उड़द, मूंग, शंकर बाजरा, मक्का और तिल जैसी फसलें शामिल है. इन फसलों की बुवाई का समय भी चल रहा है. विभाग द्वारा जो बीज किसानों को दिया जाता है, उस पर 50% का अनुदान दिया जाता है.Agriculture News: जो किसान तिल, शंकर मक्का और शंकर बाजरा की खेती करना चाहते है और महंगे बीज खरीदने से परेशान है. उनके लिए अब राहत की खबर है. कृषि विभाग द्वारा 50% अनुदान पर सस्ते में बीज उपलब्ध कराए जा रहे है. खरीफ में बोई जाने वाली फसलों जैसे मूंग, तिल, शंकर मक्का और शंकर बाजरा के बीज अनुदान पर दिए जा रहे है. इच्छुक किसान कृषि विभाग से संपर्क कर इन बीजों को खरीद सकते है.

मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक और कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि कृषि विभाग खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए कई चीजों पर सब्सिडी देता है, जिसमें वर्तमान में उड़द, मूंग, शंकर बाजरा, मक्का और तिल जैसी फसलें शामिल है. इन फसलों की बुवाई का समय भी चल रहा है. विभाग द्वारा जो बीज किसानों को दिया जाता है, उस पर 50% का अनुदान दिया जाता है. इच्छुक किसान अपने ब्लॉक या कृषि उप संभाग से संपर्क करके इन बीजों को प्राप्त कर सकते है.

इन फसलों की भी है अच्छी डिमांडडॉ. मेहंदी रत्ता ने कहा कि मार्केट में इन फसलों की अच्छी मांग है. किसान अगर इन फसलों की खेती करेंगे तो उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. इसके अलावा, महंगे बीज खरीदने से बचत होगी, क्योंकि यहां बीज अनुदान पर दिया जा रहा है. इससे एक तरफ महंगे बीज खरीदने से बचत होगी और दूसरी तरफ सरकारी अनुदान से अच्छा मुनाफा मिलेगा. इसलिए किसान कृषि विभाग से संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते है.
Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeagricultureकिसानों के लिए खुशखबरी! इन फसलों की शुरु करें खेती, मिलेगा 50% अनुदान

Source link