किसानों के लिए फायदेमंद है ये तकनीक, एक ही खेत में करें कई फसलों की खेती, पाएं जबरदस्त मुनाफा

admin

ASI के टच में आया जवान, मीठी बातों में टूटी हदें, फिर प्रेम ने लिया खौफ मोड़

Last Updated:July 19, 2025, 23:27 ISTकिसान संग्राम सिंह ने लोकल 18 से कहा कि मैं केले की खेती काफी सालो से कर रहा हूं. इसमें मुझे अच्छा फायदा भी हुआ पर इस समय करीब तीन बीघे में ड्रैगन फ्रूट लगा हुआ है. इसमें हमने देखा कि काफी जगह ड्रैगन फ्रूट के प…और पढ़ेंकिसान अब पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर औषधीय और बागवानी खेती की ओर रुख कर रहे हैं. बागवानी कृषि में फलों की खेती का चलन बढ़ रहा है. इन फसलों की मार्केट में मांग लगातार बढ़ रही है।इंटरक्रॉपिंग एक विशेष खेती पद्धति है. इसमें एक ही खेत में दो या अधिक फसलों की खेती एक साथ की जाती है.

यह तकनीक किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर एक फसल खराब हो जाए, तो दूसरी फसल से आय सुनिश्चित रहती है.किसान इस पद्धति से लागत कम करने में सफल हो रहे हैं. एक ही खेत में कई फसलों की खेती से उनकी आमदनी बढ़ गई है. कई किसान इस तकनीक से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

3 बीघे में ड्रैगन फ्रूट केला  की खेती कर रहे
वही जिले के इस  किसान ने इंटरक्रॉपिंग के जरिए ड्रैगन फ्रूट केला  की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. जिसके लिए वह कई सालो से ड्रैगन फ्रूट केला की खेती करके लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं बाराबंकी जिले के सैदहा गांव के रहने वाले  किसान संग्राम सिंह ने ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ आज वह करीब 3 बीघे में ड्रैगन फ्रूट केला  की खेती कर रहे हैं इस खेती से लगभग उन्हें 3 से 4 लाख रुपए एक फशल पर मुनाफा हो रहा है.

इंटरक्रॉपिंग विधिसहफसली की खेती कर रहे किसान संग्राम सिंह ने लोकल 18 से कहा कि मैं केले की खेती काफी सालो से कर रहा हूं. इसमें मुझे अच्छा फायदा भी हुआ पर इस समय करीब तीन बीघे में ड्रैगन फ्रूट लगा हुआ है. इसमें हमने देखा कि काफी जगह ड्रैगन फ्रूट के पौधे के बीच में रहती है. हमने इसमें केले के पौधों की रोपाई कर दी साथ ही इसमें हमने मूली लहसुन धनिया की खेती की है. जिसे सह फसली वह इंटरक्रॉपिंग विधि कहते हैं. इससे हमारा एक तो कई फायदे हैं.

एक फसल से मुनाफा 4 लाख रुपएएक फसल के साथ दूसरी फसल मुफ्त में मिल जाती है और इसमें जो लागत है करीब 20 से 25 रुपये आती है और मुनाफा करीब एक फसल पर 3 से 4 लाख रुपए तक हो जाता है. वही ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ज्यादा तापमान की जरूरत नहीं होती है. इसलिए केले के पौधे को लगा देते हैं. इससे जो तेज धूप होगी उसको यह पौधा रोक लेता है इससे हमारे ड्रैगन फ्रूट की अच्छी ग्रोथ होती है और ज्यादा गर्मी पड़ने पर पेड़ नष्ट नहीं होता जिस कारण हम लोगों की लागत में भी कमी आती है और अच्छा फायदा मिलता हैLocation :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeagricultureकिसानों के लिए फायदेमंद ये तकनीक,एक ही खेत में करें कई फसलों की खेती

Source link