किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा, नहीं तो कटेगा प्रीमियम

admin

तुषार मेहता ने बनाया सुप्रीम कोर्ट ऑफ कर्नाटक नाम से अकाउंट, जज को लगे दिखाने

Last Updated:July 18, 2025, 20:02 ISTकृषि उपनिदेशक राजकुमार ने लोकल 18 से कहा कि बीमा दो तरह के किसान करवा सकते हैं. पहले, वे किसान जिनका पहले से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बना हुआ है. वे संबंधित बैंक से संपर्क करके फसलों का बीमा करवा सकते हैं. …और पढ़ेंपाठा क्षेत्र सहित पूरे चित्रकूट जनपद के किसान इन दिनों धान, अरहर, मूंग, ज्वार, बाजरा जैसी खरीफ फसलों की बोआई में व्यस्त हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में ओलावृष्टि या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें नष्ट होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 31 जुलाई तक फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि तय की है.

ऐसे करवाए फसलों का बीमाकृषि उपनिदेशक राजकुमार ने लोकल 18 से कहा कि बीमा दो तरह के किसान करवा सकते हैं. पहले, वे किसान जिनका पहले से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बना हुआ है. वे संबंधित बैंक से संपर्क करके फसलों का बीमा करवा सकते हैं. वहीं, जिन किसानों का केसीसी नहीं बना है. वे किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनको बैंक पासबुक,खतौनी,आधार ले जाना होता है.

फसल नुकसान के बाद मिलता है मुआवजा
बीमा के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का केवल 2% प्रीमियम अंशदान करना होता है. योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से फसल को नुकसान होने पर किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा मिलता है. यह योजना किसानों के लिए एक आर्थिक सुरक्षा कवच के रूप में काम करती है. जिससे किसानों को नुकसान हुई फसलों का पैसा मिल मिल जाता है,ताकि वह फिर से नए तरीके से खेती किसानी कर सके.

फसल बीमा न करवाने वाले को करना होगा ये कामराजकुमार ने यह भी बताया कि यदि कोई किसान बीमा योजना में शामिल नहीं होना चाहता. उसे 30 जुलाई तक कृषि विभाग में लिखित सूचना देनी होगी. अन्यथा उसका बीमा स्वत: मान्य हो जाएगा और संबंधित प्रीमियम काटा जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि 31 जुलाई के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeagricultureकिसानों के लिए बड़ी खबर, 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा

Source link