Uttar Pradesh

Kisan Mahapanchayat Rakesh Tikait demand MSP Law dismissal Minister State for Home nodelsp



लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कृषि कानून को भले ही रद्द करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन किसान अभी आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखनऊ (Lucknow) में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई गई है. किसान सोमवार सुबह 10 बजे से महापंचायत शुरू करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत इसमें शिरकत करेंगे. महापंचायत में MSP गारंटी कानून, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग उठाई जाएगी. किसानों की समस्याओं के साथ महंगाई के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अभी किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. कृषि कानून वापसी सिर्फ एक मुद्दा था. अभी बाकी मुद्दे बाकी हैं. किसानों पर दर्ज मुकदमे और जिन किसानों की मृत्यु हुई ये मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. किसानों की मौत की जिम्मेदारी भी सरकार को ही लेनी होगी और उनके परिवार को आर्थिक मदद करनी होगी. राकेश टिकैत ने कहा कि वो लखनऊ में होने वाली महापंचायत में किसानों के हक की बात रखेंगे.
एमएसपी कानून के लिए किसानों को अभी करना होगा संघर्ष
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानून वापसी पर खुशी भी जताई है. साथ ही कहा कि अभी एमएसपी कानून के लिए किसानों को लड़ना होगा. बिना एमएसपी कानून के किसानों की आय नहीं बढ़ेगी. किसान को उसकी उपज का तय दाम मिलना ही चाहिए सरकार को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
किसान महापंचायत युवाओं से पहुंचने की अपील
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर महापंचायत में पहुंचने की जानकारी दी है. लखनऊ के बंगला बाजार में स्थित इको गार्डन पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. राकेश टिकैत ने मजदूर, किसान, युवाओं से अपील की है कि अधिक संख्या में महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Lucknow Kisan Mahapanchayat, Lucknow news, MSP Law Demand, Rakesh Tikait



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top