Sports

किसान का बेटा, 10 विकेट का डेब्यू और कुंबले से कनेक्शन… धोनी के चेले ने लूट लिया मेला, खत्म हुआ 35 साल का इंतजार| Hindi News



India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है. टीम इंडिया बदली हुई प्लेइंग-XI के साथ मैदान में उतरी. भारतीय टीम की तरफ से एक गेंदबाज के डेब्यू ने 35 साल का पुराना इंतजार खत्म कर दिया. अंशुल कंबोज के लिए यह सरप्राइज एंट्री से कम नहीं है. टीम इंडिया के गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह इस मुकाबले से इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें शामिल किया गया और चौथे टेस्ट में डेब्यू भी हो गया. 
कौन हैं अंशुल कंबोज? 
अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बनाई है. उका जन्म 6 दिसंबर को साल 2000 में एक किसान परिवार में हुआ था, उनके पिता उधम सिंह एक किसान हैं. हरियाणा के एक छोटे गांव से आने वाले कंबोज ने पिछले रणजी सीजन में 6 मैच में 34 विकेट लेने का कारनामा किया था. अंशुल कंबोज ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दो मैच में भारत-ए के लिए शांदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे.
अनिल कुंबले से क्या कनेक्शन?
अंशुल कंबोज का मैनचेस्टर में डेब्यू होते ही कनेक्शन अनिल कुंबले से हो गया है. इससे पहले मैनचेस्टर के मैदान पर कुंबले ने साल 1990 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने एक दिग्गज खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई. अब कंबोज ने पिछले 35 साल का इंतजार खत्म किया है. कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. कंबोज भी 2024 में केरल के खिलाफ फर्स्ट क्लास में 10 विकेट झटक चुके हैं. आईपीएल में वह धोनी की सीएसके से खेलते दिखे थे.
टीम इंडिया में इंजरी कंसर्न
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान है. पिच पर पेसर्स को मदद मिल सकती है ऐसे में टीम में अंशुल कंबोज के लिए यह गोल्डन चांस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम इंडिया को मुसीबत से निकालने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 
ये भी पढ़ें… 8 साल वाली 2 कहानी…’डियर क्रिकेट’ वाले ट्रिपल सेंचुरियन का कटा पत्ता, 35 साल के बॉलर का सरप्राइज कमबैक
भारत की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top