homevideosकिसान गाजर बुवाई से पहले ये उपाय करें, नहीं आएगी गलन, होगा बंपर उत्पादनX
किसान गाजर बुवाई से पहले ये उपाय करें, नहीं आएगी गलन, होगा बंपर उत्पादन Carrot planting tips: किसान गाजर की बुवाई कर रहे है. लेकिन इसमें गलन की समस्या बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. आई.के. कुशवाहा के अनुसार यदि किसी खेत में पहले गलन की समस्या आ चुकी हो तो उस खेत में गाजर की बुवाई बिल्कुल न करें. ऐसे खेत को 2-3 साल के लिए गाजर से दूर रखें और उसमें सड़ी गोबर खाद के साथ ट्राइकोडर्मा व स्यूडोमोनास का प्रयोग करें, जिससे रोग के बीजाणु नष्ट हो जाते है. गाजर की बुवाई डोल, मेड़ या रिज पर करें और खेत में पानी का भराव न होने दें. उत्पादन और रंग बेहतर करने के लिए सल्फर, सुपर, जिंक, बोरान और पोटाश का संतुलित उपयोग जरूरी है. सही प्रबंधन से गलन रुकेगी और बंपर उत्पादन मिलेगा.
Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों को आज दान करना होगा ये दाल, बिजनेस से लेकर लव लाइफ में आएगा बदलाव!
Last Updated:January 25, 2026, 00:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन…

