Uttar Pradesh

किसान फटाफट कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएगी सम्मान निधि की किस्त, इस लाभ से भी रह जाएंगे वंचित

Last Updated:August 16, 2025, 08:57 ISTKisan Samachar: रामपुर में 1,34,932 किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाए हैं, जिससे वे किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और सब्सिडी जैसी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान और मुफ्त है.अंजू प्रजापति/रामपुर: जिले में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन अब भी हजारों किसान इनका लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं. वजह है कि उन्होंने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है. यदि समय रहते रजिस्ट्री नहीं हुई तो किसानों को किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और सब्सिडी जैसी कई सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. फार्मर रजिस्ट्री असल में किसानों की एक डिजिटल आईडी है, इसे तैयार करने का मकसद है कि हर किसान तक योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंच सके. सरकार चाहती है कि सभी किसान इस प्रक्रिया में जुड़ें, ताकि उन्हें बीज, खाद, ऋण, बीमा और अन्य योजनाओं का फायदा आसानी से मिले.

जिले में कुल 3,07,015 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बननी है, लेकिन अब तक सिर्फ 1,72,083 किसानों ने ही रजिस्ट्री कराई है. यानी करीब 1,34,932 किसान अब भी बाहर हैं यह संख्या बहुत बड़ी है और साफ है कि यदि ये किसान तुरंत आवेदन नहीं करते तो वे योजनाओं से मिलने वाले आर्थिक सहारे से वंचित रह जाएंगे

फार्मर रजिस्ट्री कराने पर किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. इसके तहत किसान सम्मान निधि योजना से हर साल छह हजार रुपये की मदद सीधे खाते में आती है. फसल बीमा योजना का लाभ मिलता है. जिससे प्राकृतिक आपदा या नुकसान पर मुआवजा मिलता है. बीज, खाद और कृषि उपकरण पर सब्सिडी दी जाती है. साथ ही ऋण, प्रशिक्षण और तकनीकी योजनाओं में किसानों को प्राथमिकता दी जाती है.

जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है. वे इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री यूपी की वेबसाइट या फार्मर रजिस्ट्री ऐप पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा नजदीकी CSC केंद्र, पंचायत सचिव, लेखपाल या कृषि विभाग के दफ्तर में भी रजिस्ट्री कराई जा सकती है.

उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह का कहना है कि किसान जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री करा लें. इसमें कोई शुल्क नहीं लगता और प्रक्रिया भी बेहद आसान है. केवल आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि संबंधी कागज़ लेकर जाना होता है.अगर समय रहते रजिस्ट्री पूरी नहीं हुई, तो किसानों का नाम विभागीय रिकॉर्ड में नहीं होगा नतीजा यह होगा कि किसान सम्मान निधि की अगली किस्त और फसल बीमा जैसी सुविधाएं उनके खाते तक नहीं पहुंच पाएंगी.इसलिए ज़रूरी है कि किसान इस काम को टालें नहीं और जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री पूरी कराएं. यह सिर्फ सरकारी योजना से जुड़े फायदे लेने का ही नहीं बल्कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने का भी तरीका है.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 08:57 ISThomeagricultureकिसान फटाफट कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएगी सम्मान निधि की किस्त

Source link

You Missed

New Nitish Kumar cabinet full of corrupts, criminals, alleges Prashant Kishor
Top StoriesNov 21, 2025

नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में भ्रष्टाचारी और अपराधियों का बोलबाला, प्रशांत किशोर का आरोप

बेतिया : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

कम खर्च, ज्यादा मजा…सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन, सर्दियों में जरूर करें एक्सप्लोर

सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन अगर आप सर्दियों में बर्फबारी…

Governor Underscores Cultural Collaboration Between Telangana, NE States
Top StoriesNov 21, 2025

राज्यपाल ने तेलंगाना, पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक सहयोग को बल दिया

हैदराबाद: तेलंगाना-उत्तर-पूर्व कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को प्रसाद्स इमैक्स में हैदराबाद में गवर्नर जिश्नु देव वर्मा…

Scroll to Top