किसान भाई! खेती से बनना है मालामाल तो शुरू करो ये खेती, 100 दिन में हो जाएगी तैयार, 1 हेक्टेयर से होगा तगड़ा मुनाफा

admin

‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, FIR दर्ज

Last Updated:August 09, 2025, 23:35 ISTSoyabean Farming Tips: मुरादाबाद के किसान सोयाबीन की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि सोयाबीन में प्रोटीन अधिक होता है और विभिन्न उत्पाद बनाने में उपयोगी है.मुरादाबाद: किसान सोयाबीन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह फसल कम समय में पक जाती है और अच्छी उपज भी देती है. सोयाबीन एक लाभदायक फसल है, जिससे किसानों की आय बढ़ सकती है. इसके लिए जरूरी है कि किसान सही बीज दर, उर्वरक का सही इस्तेमाल करें और अच्छी उपज देने वाली किस्मों का चयन करें.

मनोहरपुर के कृषि प्रशिक्षण केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और इसे कई तरह के उत्पाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सोयाबीन की कई वैरायटीज हैं, जैसे जेएस 335 और बिके 1024. किसान छोटे दाने वाले बीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बीज की मात्रा 28 से 32 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. सोयाबीन लगभग 100 से 120 दिनों में पक जाती है. यह दोमट मिट्टी में अच्छी उगती है. विभिन्न किस्मों को अलग-अलग लगाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सोयाबीन की खेती देगी तगड़ा मुनाफा
बताया कि, लगभग एक हेक्टेयर जमीन पर सोयाबीन से 20 से 30 कुंतल तक की पैदावार मिल सकती है. यह फसल पैदावार के मामले में भी काफी अच्छी है और साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ाती है. किसान इसे उगाने के बाद अन्य फसलों की प्रक्रिया भी कर सकते हैं. सोयाबीन की कई वैरायटीज हैं जिनमें मिर्च, सोया पनीर जैसी किस्में शामिल हैं. इन्हें उत्पादन करके सोया से बने स्नैक्स बनाकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश से बर्बाद हो रही है सब्जियां? पानी में मिलाकर छिड़क दीजिए 2 ग्राम ये जादुई चीज, फिर देखिए कमाल

वहीं, सीधे उपचार करके ज्वार की खेती के साथ भी सोयाबीन की फसल उगाई जा सकती है. मुरादाबाद में अभी इसकी खेती कम हो रही है, लेकिन अगर किसान इसे अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. इसके साथ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने से लाभ और भी बढ़ सकता है.Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 23:35 ISThomeagricultureखेती से बनना है मालामाल तो शुरू करो ये खेती, 100 दिन में हो जाएगी तैयार…

Source link