Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 07, 2025, 23:46 ISTडॉ. विनय पांडेय बताते है कि सरसों की फसल में माहू (अफिड) से बचाव के लिए किसान भाई यह उपाय अपना सकते हैं. इस नियम को अपनाकर किसान भाई माहू से छुटकारा पा सकते हैं.X
सरसों की खेती.गोंडा: सरसों की फसल में माहू (अफिड) एक गंभीर कीट समस्या है, जो पौधों का रस चूसकर उत्पादन को नुकसान पहुंचाता है. इससे सरसों के उत्पाद पर काफी प्रभाव पड़ता है और उत्पादन में कमी होती है. आईए जानते हैं क्या-क्या है इसके बचाव.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय पांडेय बताते हैं कि माहू (अफिड) एक गंभीर प्रकार की सरसों में बीमारी होती है इससे सरसों के फसल पर काफी नुकसान होता है इसके बचाव के लिए कुछ उपाय हैं जिसको करके किसान भाई सरसों के फसल को बचा सकते हैं और अच्छा उत्पादन ले सकते हैं. नीम तेल स्प्रे, लहसुन-मिर्च का घोल, पीले चिपचिपे ट्रैप, इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL, थायोमेथोक्साम 25% WG , डाइमिथोएट 30% EC इसका छिड़काव करके माहू के प्रकोप को काम किया जा सकता है.
डॉ. विनय पांडेय बताते है कि सरसों की फसल में माहू (अफिड) से बचाव के लिए किसान भाई निम्नलिखित उपाय अपना सकते हैं. इस नियम को अपनाकर किसान भाई माहू से छुटकारा पा सकते हैं.
क्या क्या है जैविक उपाय.नीम तेल का स्प्रे: डॉ. विनय पांडेय ने अनुसार 5ml नीम तेल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
लहसुन-मिर्च का घोल : डॉ. विनय पांडेय बताते है कि 50 ग्राम लहसुन और 50 ग्राम हरी मिर्च को पीसकर 1 लीटर पानी में मिलाएं और इसे छानकर छिड़कें.
पीले चिपचिपे ट्रैप: डॉ . विनय पांडेय बताते है कि माहू को आकर्षित करने के लिए खेत में पीले रंग के चिपचिपे कार्ड लगाएं.
क्या-क्या है रासायनिक उपाय.इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL : डॉ विनय पांडेय ने बताया कि 0.5ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
थायोमेथोक्साम 25% WG : डॉ . विनय पांडेय के अनुसार 0.25 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़कें.
कौन कौन से है सुझाव.
डॉक्टर विनय पांडेय बताते है कि छिड़काव सुबह या शाम के समय करें ताकि दवा जल्दी न सूखे और असरदार रहे.
जैविक उपायों को पहले अपनाएं, यदि अधिक प्रभाव न दिखे तो रासायनिक उपाय करें.
डॉ. विनय पांडेय बताते हैं कि अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि अधिकारी या कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 23:46 ISThomeagricultureकिसान भाई कैसे करें सरसों में लगे माहू और अफिड को दूर, जानिए एक्सपर्ट की राय