Uttar Pradesh

किराए के कमरे में रहती थी युवती, बार-बार मिलने आता था आईटीबीपी का जवान, रातभर था रुकता और फिर…

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने ITBP के जवान पर धोखा देने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि करीब छह साल पहले अतर्रा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात शिवम यादव से हुई थी, जो उसके दोस्त बन गए थे. जल्द ही दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई.

शिवम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बहाने युवती को महोबा बुलाया और वहीं से उसके जीवन में दर्द और धोखे की शुरुआत हुई. शिवम और उसका मित्र रामसिंह कुशवाहा ने शहर में किराए का कमरा दिलवाया, जहां शिवम ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान युवती दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन हर बार रामसिंह ने जबरन दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता का आरोप है कि एक बार संबंध बनाने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ गई तो शिवम पूरी रात कमरे में रहने के बाद उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया.

जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो शिवम ने ITBP की नौकरी लगने का हवाला देते हुए साफ कहा कि अगर शादी करनी है तो 25 लाख रुपये दहेज देने होंगे. यह सुनकर पीड़िता का दिल टूट गया. हिम्मत जुटाकर वह शिवम के गांव सूपा पहुंची, लेकिन वहां उसके पिता धर्मेंद्र यादव और भाइयों ने न केवल उसे अपमानित किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.

हताशा और दर्द से भरी युवती आखिरकार महोबा की सदर कोतवाली पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई. पुलिस ने शिवम यादव के खिलाफ दुष्कर्म और दहेज मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं उसके मित्र रामसिंह पर जबरन गर्भपात कराने की धारा लगाई गई है. शिवम के पिता और भाइयों के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है.

महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. पीड़िता के आरोपों की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

You Missed

Scroll to Top