T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा कमाल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ‘विराट रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. इसी के साथ ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं, तो उनके कमाल से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. विराट कोहली इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं.
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम किया ये ‘विराट’ रिकॉर्ड
विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के नाम अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 989 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है. महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं.
कोहली ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं. तीसरे स्थान पर 965 रनों के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल काबिज हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 1016 रन
2. विराट कोहली (भारत) – 989 रन
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 965 रन
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन
2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 614 मैचों में 11915 रन
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 481 मैचों में 11902 रन
4. विराट कोहली (भारत) – 355 मैचों में 11174 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 334 मैचों में 11052 रन
Dhurandhar Storms Past Rs 550 Crore Mark at Worldwide Box Office
New Delhi: Filmmaker Aditya Dhar’s espionage drama “Dhurandhar” has emerged as a global box office juggernaut, raking in…
