किंग चार्ल्स ने की टीम इंडिया से मुलाकात, ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट सुनकर दंग, लॉर्ड्स में हार पर हुई ये बात| Hindi News

admin

किंग चार्ल्स ने की टीम इंडिया से मुलाकात, ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट सुनकर दंग, लॉर्ड्स में हार पर हुई ये बात| Hindi News



India vs England: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मैच पर सभी की आंखें आखिरी विकेट तक जमी रही. भारतीय क्रिकेट टीम से किंग चार्ल्स III ने भी मुलाकात की. वह ऋषभ पंत के कार हादसे के बारे में जानकर दंग रह गए. उन्होंने पंत से उनके कमबैक के बारे में बात की. इसके अलावा कैप्टन शुभमन गिल से पिछली हार के बारे में बात की और उस विकेट को दर्दनाक बताया. 
लॉर्ड्स में करीबी हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया जीत से महज 23 रन दूर थी. निचले क्रम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बैटिंग स्किल्स दिखाई. वहीं, रविंद्र जडेजा आखिरी तक लड़ाई लड़ते रहे. सिराज ने शोएब बशीर की बॉल को शानदार अंदाज में रोका था, लेकिन बदकिस्मती से टर्न मिलना और गेंद स्टंप्स में जा लगी. हालांकि, इंग्लैंड को जीतने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. इस आखिरी विकेट पर किंग चार्ल्स ने गिल से बात की. 
क्या बोले किंग चार्ल्स? 
किंग चार्ल्स से मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल एनआई को बताया, ‘किंग चार्ल्स-III से मिलकर काफी अच्छा लगा. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. किंग चार्ल्स-III ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज़ आउट हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था. उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी.’
(@ANI) July 15, 2025

ये भी पढे़ं.. ‘मुझे नौकरी दें..’ जॉब को तरस रहा गोल्ड मेडलिस्ट, उंगली से खींचता है 105 किलो वजन
महिला टीम से भी मुलाकात
हाल ही में टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी. किंग चार्ल्स ने महिला टीम से भी मुलाकात की और दोनों टीमों के साथ फोटो खिचंवाई. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि किंग चार्ल्स काफी फ्रेंडली हैं और उन्होंने हमारे सफर के बारे में पूछा. हम कई बार इंग्लैंड आएं हैं, लेकिन उनसे मुलाकात पहली बार हुई है. 



Source link