North Korea’s Maternal Mortality Rate: दुनियाभर में मां बनने वाली महिलाओं की सेहत की सुरक्षा की बात चल रही है, लेकिन किम जोंग उन (Kim Jong Un) के देश नॉर्थ कोरिया में हालत अभी भी गंभीर दिख रही है. एक रिपोर्ट में बीते शुक्रवार को दिखाया गया कि 2023 में इस मुल्क की मातृ मृत्यु दर प्रति 100,000 जीवित जन्मों पर अनुमानित 67 थी, जो 2000 की तुलना में नाटकीय रूप से कम है, लेकिन दक्षिण कोरिया के आंकड़े से लगभग 17 गुना ज्यादा है.
नॉर्थ कोरिया की MMR फर रिपोर्टयोनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि ये आंकड़े मातृ मृत्यु दर (MMR) अनुमानों पर एक हालिया रिपोर्ट में जारी किए गए हैं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेश (WHO), यूनिसेफ (UNICEF), वर्ल्ड बैंक ग्रुप (World Bank Group) और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से छापा गया है.
चिंताजनक स्थितिरिपोर्ट में मैटरनल मॉर्टेलिटी को प्रेग्नेंसी के दौरान या गर्भावस्था खत्म होने के 42 दिनों के भीतर एक महिला की मौत के रूप में डिफाइन किया गया है. सोवियत संघ के विघटन के बाद देश में भीषण अकाल पड़ने के समय, 2000 में 129 तक पहुंचने के बाद से उत्तर कोरिया की मातृ मृत्यु दर में धीरे-धीरे गिरावट आई है. ये आंकड़ा 2005 में 78, 2015 में 72, 2020 में 66 और 2023 में 67 पर आ गया, लेकिन सबसे लेटेस्ट रेट अभी भी दक्षिण कोरिया की इसी दर 4 से तकरीबन 17 गुना ज्यादा है.
ग्लोबल एवरेज क्या है?2023 में ग्लोबल एवरेज मैटरनल मॉर्टेलिटी रेट अनुमानित 197 थी, और संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य 2023 तक इसे प्रति 100,000 जीवित जन्मों पर 70 से कम करना है. 7 अप्रैल को वर्लड हेल्थ डे पर जारी ग्लोबल रिपोर्ट में दिखाया गया कि 2023 में दुनिया भर में प्रेग्नेंसी और डिलिवरी से जुड़े रोकथाम के लायक कारणों से हर दिन 700 से अधिक महिलाओं की मौत हुई.
सुधार की गति धीमीट्रेंड्स इन मैटरनल मॉर्टेलिटी नामक रिपोर्ट में 2000 और 2023 के बीच मातृ मृत्यु अनुपात (MMR, प्रति 100,000 जीवित जन्मों पर मातृ मृत्यु की संख्या) में 40 फीसदी की वैश्विक गिरावट दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि 2016 के बाद से, सुधार की गति काफी धीमी हो गई, और अनुमान है कि 2023 में प्रेग्नेंसी या डिलिवरी के कॉम्पलिकेशंस के कारण 260,000 महिलाओं की मौत हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में सभी मैटरनल डेथ में से 90 फीसदी से ज्यादा लो और लोअर मिडिल इनकम वाले देशों में हुईं.
(इनपुट-आईएएनएस)
Tiger returns to Gujarat after decades, marks historic nine-month stay in Ratanmahal sanctuary
Officials clarified that the tiger was not brought under any translocation programme; instead, it wandered naturally from Madhya…

