Sports

Kieron Pollard Trinidad T10 Blast IPL 2022 Mumbai Indians Scoa King Scarlet Ibis Scorchers West Indies Team | Video: तेज गेंदबाज से ऑफ स्पिनर बना ये घातक ऑलराउंडर, दुनिया के उड़ाए होश



नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी अपनी चतुराई से विपक्षी खेमे को हैरान कर देते हैं और अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. क्रिकेट के मैदान में हमने कई अजूबे देखे है. कभी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से चौंका देता है तो कभी फिल्डर अपनी फुरती से मैदान का माहौल बदल देते है. लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसे देख सभी चौंक गए है. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार एक कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने खेलने का अंदाज बदल लिया है. 
तेज गेंदबाज बना ऑफ स्पिनर
वेस्टइंडीज में फिलहाल त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड भी खेल रहे है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान पोलार्ड ने अपनी गेंदबाजी का अंदाज बदल दिया और वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते दिखे. इतना ही नहीं उन्होने ऑफ स्पिन करते हुए विकेट भी अपने नाम किया. पोलार्ड को क्रिकेट फैन्स ने मैदान पर मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए देखा है. आईपीएल में भी पोलार्ड ने अपनी ऐसी ही गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की टीम को कई दफा अहम समय में विकेट निकालकर मैच भी जितवाया है. लेकिन फैंस को पोलार्ड को ये रूप पहली बार देखने को मिला.
यहां देखे पोलार्ड का बदला मिजाज
. @KieronPollard55 proves he can be lethal, even while bowling off-spin! 
 Watch the best moments from this Dream11 Trinidad T10 Blast match on #FanCode  https://t.co/c8dKvIy6GE pic.twitter.com/rLxI0OYTpu
— FanCode (@FanCode) February 27, 2022
टीम को जीत नहीं दिला सका ये खिलाड़ी
मैच की बात करें तो सोआ किंग ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 150 रन बनाए थे, जिसमें सुनील नरेन ने 13 गेंद पर 33 रन  की पारी खेली, इसके बाद जेसन मोहम्मद 21 गेंद पर 55 रन बनाए जिसने टीम को 150 रन के स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक स्कार्लेट की टीम 8 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन ही बना सकी थी. मैच में पोलार्ड ने 6 गेंद पर 8 रन भी बनाए. बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत सोआ किंग को 42 रनों से जीत मिल गई.  
पोलार्ड का गेंदबाजी करियर
कायरन पोलार्ड ने बतौर गेंदबाज 369 पारियों में 25 की औसत से 304 विकेट भी झटके हैं. 15 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. पोलार्ड की इकोनॉमी 8 से ऊपर की है. 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. पोलार्ड वेस्टइंडीज की ओर से 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को रीटेन किया है. आईपीएल के मुकाबले 26 मार्च से शुरू होने हैं.




Source link

You Missed

मां तुतला भवानी धाम को मिलेगा भव्य स्वरूप, वॉकवे ब्रिज सहित मिलेगी कई सुविधाएं
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नवरात्रि में नहीं करनी पड़ेगी चिंता, जौनपुर के इस रेस्टोरेंट में मिलेगी सात्विक थाली, जानें लोकेशन

जौनपुर में नवरात्रि थाली की नई शुरुआत जौनपुर, उत्तर प्रदेश में नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक नई…

Floods submerge 16,000 acres along Punjab’s Indo-Pak border, farmers seek BSF support for desilting
Top StoriesSep 23, 2025

पंजाब के इंडो-पाक सीमा के 16,000 एकड़ जमीन में बाढ़ का पानी घुस गया, किसानों ने BSF से मदद के लिए दिल्ली का रुख किया है

चंडीगढ़: पंजाब के छह जिलों – अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट और फजिल्का – में 220 गांवों…

Scroll to Top